- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गरीब का राशन गरीब तक पहुंचाने की...
गरीब का राशन गरीब तक पहुंचाने की व्यवस्था को कारगर बनायें- श्री चौहान

सतना: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों को राशन देने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंरत कदम उठा रही है। कलेक्टर पीडीएस सिस्टम का अध्ययन कर पात्र हितग्राहियों पात्रता पर्ची का वितरण समय-सीमा में करावे। उन्होने कहा कि पैसो वालो के नाम सूची से काटने की प्रक्रिया शुरू की जावे। जिससे गरीबो का राशन गरीबो तक पहुंचाने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को कलेक्टर्स/कमिश्नर्स कॉफ्रेंस के माध्यम से वीसी के द्वारा जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋजु बाफना, नगर निगम आयुक्त श्री अमनवीर सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबो को राशन पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियो के माध्यम से पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कराया जावे। साथ ही नवीन पात्रतापर्ची धारियों को राशन वितरण की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जावे। उन्होने कहा कि नवीन पात्रता पर्ची वाले गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची और राशन तैयार करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है। जिसमें वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्यक्रम-निरामयम मध्यप्रदेश योजना, मिलावट से मुक्ति अभियान, खरीफ-2020 उपार्जन (धान, ज्वार, बाजरा) एवं रबी 2020-21 हेतु यूरिया/खाद उपलब्धता की समीक्षा की। साथ ही आबादी सर्वे (स्वामित्व योजना) के अतंर्गत किये जा रहे कार्यो की जानकारी जिला कलेक्टरों से प्राप्त की। उन्होने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पोर्टल एवं डेशबोर्ड की लॉचिंग एवं उससे संबंधित विषयों पर चर्चा कर कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Created On :   10 Dec 2020 2:30 PM IST