- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत...
आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को सौपें गये औषधीय पौधे!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिला आयुष अधिकारी कार्यालय द्वारा आज शुक्रवार को आधारताल स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत द्वारा चयनित महिला स्व-सहायता समूहों की 16 सदस्यों को घरों और बगीचों में लगाने आवंला एवं तुलसी के 101 पौधे सौंपे गये।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत की सीईओ के निर्देशानुसार किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुड्डु दुबे तथा विशिष्ट अतिथि श्री रिक्की यादव थे।
इस अवसर पर श्री सर्वेश मिश्रा, शासकीय आयुर्वेद कॉलेज ग्वारीघाट के प्रधानाचार्य डॉ. एस.एल. अहिरवार, उप संचालक उद्यानिकी डॉ. नेहा पटैल एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी डॉ. अर्चना मरावी ने की।
Created On :   4 Sept 2021 4:15 PM IST