आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं हेतु मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न!

Mental health awareness program for Anganwadi and ASHA workers completed!
आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं हेतु मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न!
आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं हेतु मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर जनपद पंचायत पाटन के सभागार में आज आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं हेतु मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नम्रता शिक्षा एवं पुनर्वास परिषद द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विक्टोरिया अस्पताल की मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ. स्वाति मुखर्जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अतिथि मुख्य अतिथि जनपद सीईओ अश्विनी पाठक, विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार सुरभि जैन एवं महिला बाल विकास पाटन की सुपरवाइजर तनीमा टैंभरी रहे।

डॉक्टर स्वाति मुखर्जी ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए स्किज़ोफ्रेनिया, एंजायटी एवं अन्य मानसिक रोगों के बारे में बताते हुए मानसिक स्वास्थ्य का शारीरिक विकास मैं योगदान कोरोना महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर पडऩे वाले असर तथा सामाजिक परिवेश में इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में बताया। सीईओ अश्विनी पाठक ने महिला कार्यकर्ताओं को फील्ड में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए बिना तनाव के कार्य करने हेतु कहा। नायब तहसीलदार सुरभि जैन ने अपने वक्तव्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु कहा।

सुपरवाइजर तनीमा ने बाल कल्याण, कुपोषण एवं सुपोषण के संबंध में अपना वक्तव्य दिया। संस्था सचिव नितिन विश्वकर्मा ने आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को मानसिक मंदता एवं इससे संबंधित दिव्यांगता से अवगत कराया एवं सभी से अपील करते हुए मानसिक मंदबुद्धि ऑटिज्म शेरेबल पॉलिसी एवं बहू विकलांग दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास हेतु सभी से आग्रह किया। एवं सभी आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए राष्ट्रहित में निरंतर सक्रिय होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम मैं आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता एन वाई के स्वयंसेवक शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेढ्ढ सभी का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव नितिन विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं आंगनवाड़ी व आशा कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया गया।

Created On :   5 Aug 2021 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story