प्रदेश में शनिवार को 9.16 लाख से अधिक का टीकाकरण हुआ अब-तक 3 करोड़ 18 लाख 61 हजार ने ली वैक्सीन डोज!

प्रदेश में शनिवार को 9.16 लाख से अधिक का टीकाकरण हुआ अब-तक 3 करोड़ 18 लाख 61 हजार ने ली वैक्सीन डोज!
प्रदेश में शनिवार को 9.16 लाख से अधिक का टीकाकरण हुआ अब-तक 3 करोड़ 18 लाख 61 हजार ने ली वैक्सीन डोज!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर प्रदेश ने कोविड टीकाकरण महा-अभियान में शनिवार 31 जुलाई को 9 लाख 16 हजार 779 लोगों का टीकाकरण किया गया है, इसके साथ ही प्रदेश में कुल टीकाकरण की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 61 हजार हजार 271 हो गई है। प्रदेश में आज हुए टीकाकरण में इंदौर जिले में 39 हजार 212, भोपाल में 25 हजार 219, जबलपुर मे 24 हजार 390, उज्जैन में 26 हजार 464, ग्वालियर में 16 हजार 117, सागर में 28 हजार 745, रीवा में 14 हजार 769, धार में 29 हजार 71, सतना में 19 हजार 67, छिंदवाड़ा में 42 हजार 754, सीहोर में 28 हजार 134, देवास में 27 हजार 449, बालाघाट में 15 हजार 502, राजगढ़ में 21 हजार 702, मुरैना में 14 हजार 734, बैतूल में 27 हजार 179, खरगोन में 31 हजार 671, रतलाम में 27 हजार 336, छतरपुर में 22 हजार 985, शिवपुरी में 10 हजार 428, विदिशा में 18 हजार 580, शहडोल में 2 हजार 565, भिण्ड में 18 हजार 988, खण्डवा में 27 हजार 629, रायसेन में 15 हजार 959, मंदसौर में 19 हजार 737, होशंगाबाद में 28 हजार 93, सिवनी में 22 हजार 285, टीकमगढ़ में 18 हजार 96, कटनी में 11 हजार 127, गुना में 9 हजार 456, नरसिंहपुर में 25 हजार 201, बड़वानी में 16 हजार 895, दमोह में 22 हजार 244, सिंगरौली में 5 हजार 260, शाजापुर में 14 हजार 794, नीमच में 7 हजार 620, सीधी में 8 हजार 360, मण्डला में 12 हजार 840, बुरहानपुर में 13 हजार 858, झाबुआ में 15 हजार 546, दतिया में 8 हजार 300, अशोकनगर में 7 हजार 53, पन्ना में 9 हजार 776, हरदा में 30 हजार 295, अनूपपुर में 7 हजार 32, डिण्डौरी में 5 हजार 922, उमरिया में 3 हजार 487, अलीरापुर में 4 हजार 627, श्योपुर में 1 हजार 11 और आगर-मालवा जिले में 11 हजार 165 व्यक्तियों को कोविड-19 के टीके लगाये गये। शनिवार को 69 हजार 742 हुए कोरोना टेस्ट शनिवार 31 जुलाई को 69 हजार 742 कोरोना टेस्ट किये गये। आज कुल 22 नये कोरोना प्रकरण आएं है, जबकि 21 कोरोना रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.03 प्रतिशत है।

Created On :   2 Aug 2021 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story