पाटन के ग्राम थाना में ग्रामीणों को कोरोना के टीके लगवाने किया प्रेरित!

Motivated villagers to get corona vaccines in village police station of Patan!
पाटन के ग्राम थाना में ग्रामीणों को कोरोना के टीके लगवाने किया प्रेरित!
पाटन के ग्राम थाना में ग्रामीणों को कोरोना के टीके लगवाने किया प्रेरित!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर पाटन विकासखंड के ग्राम थाना में आज सोमवार को लगाये गये वेक्सीनेशन केम्प का तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अवलोकन किया।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों से चर्चा की गई और उन्हें कोरोना के टीके लगवाने प्रेरित किया गया और टीकाकरण को लेकर उनकी भ्रातियां दूर की गई।

ग्रामीणों को बताया गया कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिये टीका लगवाना क्यों जरूरी है।

तहसीलदार पाटन के मुताबिक समझाइश का ग्रामीणों पर अच्छा प्रभाव पड़ा और लक्ष्य के विरुद्ध शतप्रतिशत टीके लगाये गये।

Created On :   8 Jun 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story