विश्व हेपेटाईटिस दिवस 28 जुलाई को आउटरीच शिविर का आयोजन!

Outreach camp organized on 28th July, World Hepatitis Day!
विश्व हेपेटाईटिस दिवस 28 जुलाई को आउटरीच शिविर का आयोजन!
विश्व हेपेटाईटिस दिवस 28 जुलाई को आउटरीच शिविर का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | पन्ना सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एल.के. तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 28 जुलाई 2021 विश्व हेपेटाईटिस दिवस के उपलक्ष्य में आउटरीच शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह शिविर शहरी उपस्वास्थ्य केन्द्र धरमसागर तालाब के पास प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में आने वाले मरीजो का हेपेटाईटिस बी. एवं सी., पीलिया तथा पेट संबंधी बीमारियों की जॉच तथा उपचार हेतु चिन्हित किया जायेगा।

Created On :   27 July 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story