डीएम से होने वाली थी शादी, IG की बेटी ने 14 वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
- 14 वीं मंजिल से कूदकर दी जान
- रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने की आत्महत्या
- शादी से एक दिन पहले किया सुसाइड
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पटना शहर में रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने आत्महत्या कर ली। घटना कोतवाली थाने के उदयगिरि अपार्टमेंट की है। आईजी सुधांशु की बेटी ने रविवार सुबह अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक पेशे से डॉक्टर युवती का विवाह 10 दिसम्बर को किशनगंज के डीएम से होने वाला था और शनिवार को उसकी सगाई हुई थी। युवती ने शादी से एक दिन पहले ये कदम उठाया है।
Bihar: Daughter of a retired Inspector General of Police allegedly committed suicide by jumping off the terrace of her residence in Patna, earlier today. A police team is present at the spot, Patna DM and SSP are also present. Police are investigating the matter. pic.twitter.com/GGtMMBnkWz
— ANI (@ANI) December 9, 2018
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि युवती पटेलनगर स्थित घर से सुबह कार से उदयगिरि अपार्टमेंट पहुंची जहां उसकी बहन रहती है, बहन के फ्लैट में जाने के बजाय वह अपार्टमेंट की सबसे ऊपर की मंजिल पर पहुंच गई और वहां से कूद गई। घटना की जानकारी मृतका की बहन ने ही पुलिस को दी थी। बता दें कि रिटायर्ड आईजी के बड़े दामाद धर्मेंद्र सिंह भी आईएएस हैं और फिलहाल पटना सचिवालय में तैनात हैं, वह पहले मुजफ्फरपुर के डीएम थे। रिटायर्ड आईजी रोहतास के दिनारा के मूल निवासी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएम और एसएसपी समेत कई आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
Created On :   9 Dec 2018 12:56 PM IST