डीएम से होने वाली थी शादी, IG की बेटी ने 14 वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

Patna: before marriage the daughter of retired IG committed suicide
डीएम से होने वाली थी शादी, IG की बेटी ने 14 वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
डीएम से होने वाली थी शादी, IG की बेटी ने 14 वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
हाईलाइट
  • 14 वीं मंजिल से कूदकर दी जान
  • रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने की आत्महत्या
  • शादी से एक दिन पहले किया सुसाइड

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पटना शहर में रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने आत्महत्या कर ली। घटना कोतवाली थाने के उदयगिरि अपार्टमेंट की है। आईजी सुधांशु की बेटी ने रविवार सुबह अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक पेशे से डॉक्टर युवती का विवाह 10 दिसम्बर को किशनगंज के डीएम से होने वाला था और शनिवार को उसकी सगाई हुई थी। युवती ने शादी से एक दिन पहले ये कदम उठाया है।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि युवती पटेलनगर स्थित घर से सुबह कार से उदयगिरि अपार्टमेंट पहुंची जहां उसकी बहन रहती है, बहन के फ्लैट में जाने के बजाय वह अपार्टमेंट की सबसे ऊपर की मंजिल पर पहुंच गई और वहां से कूद गई। घटना की जानकारी मृतका की बहन ने ही पुलिस को दी थी। बता दें कि रिटायर्ड आईजी के बड़े दामाद धर्मेंद्र सिंह भी आईएएस हैं और फिलहाल पटना सचिवालय में तैनात हैं, वह पहले मुजफ्फरपुर के डीएम थे। रिटायर्ड आईजी रोहतास के दिनारा के मूल निवासी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएम और एसएसपी समेत कई आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

 

 

 

Created On :   9 Dec 2018 12:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story