- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेंगू के रोकथाम व कोरोना वैक्सीनेशन...
डेंगू के रोकथाम व कोरोना वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करायें- कलेक्टर श्री शर्मा!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज वर्चुअल मीटिंग के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य करें। इसके लिए आवश्यक सावधानियां व रोकथाम के उपाय की जानकारी भी देवें। डेंगू के बचाव के लिए फॉगिंग, स्प्रे, पानी के टंकियों की सफाई करवाते रहें। उन्होंने कहा कि मरीजों के सेम्पलिंग कराने के लिए भी प्रेरित करें। माइक्रो प्लानिंग से डेंगू बुखार का इलाज तेजी से करें व इसके नियंत्रण के लिए सर्वे भी करें। डेंगू नियंत्रण के लिए हर गतिविधियों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दें।
वर्चुअल मीटिंग के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर देकर कहा कि फर्स्ट डोज के लिए छूटे सभी पात्र लोगों का चिन्हांकन कर उन्हें वैक्सीनेटेड करें। इसके लिए बीएलओ के पास मतदाता से मिलान करें कि कितने लोगों ने प्रथम डोज नहीं लगवाया है उन्हें वैक्सीन लगवायें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो काम के लिए सुबह ही चला जाता है और देर से आता है उनके घर जाकर वैक्सीनेट करें। ऐसे श्रमिक जो माइग्रेशन वाले है उनके परिजनों से उनके नम्बर लेकर उन्हें भी वैक्सीन लगवाने को कहें। कोई भी प्रवासी मजदूर कोरोना वैक्सीन से न छूटे। इसका क्रास व्हेरीफिकेशन कर लिया जाये। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सभी जनपद व नगरीय निकाय के अधिकारी यह देखे कि उनके कार्यक्षेत्र में कितने लोग वैक्सीन के प्रथम डोज अभी नहीं लगवाये हैं उन्हें प्राथमिकता से वैक्सीन लगवायें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आरटीपीआर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये।
Created On :   3 Sept 2021 5:21 PM IST