ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद PM मोदी बने ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता

Prime Minister Narendra Modi becomes most followed active politician on Twitter
ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद PM मोदी बने ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता
ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद PM मोदी बने ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ट्विटर पर दुनिया के सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले राजनेता बन गए हैं। ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले राष्ट्रध्यक्षों की सूची में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्थान हासिल कर लिया है। पीएम मोदी को ये मुकाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट परमानेंट सस्पेंड होने के बाद मिला है।

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ट्वीट्स के जरिए अपने समर्थकों को उकसाने और अमेरिकी संसद कैपिटॉल पर उनके समर्थकों के हमले के कारण ट्विटर ने ट्रंप के खिलाफ यह कार्रवाई की है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभी ट्विटर पर 64.7 मिलियन यानी 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर हैं जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड होने से पहले तक उनके 88.7 मिलियन यानी 8 करोड़ 87 लाख ट्विटर फॉलोअर थे। हालांकि, ट्विटर ने उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर उनके निजी अकाउंट को निलंबित कर दिया।

ट्विटर पर सबसे एक्टिव राजनेता

एक्टिव राजनेता 

फॉलोअर्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi)

64,727,777

प्रधानमंत्री कार्यालय (@PMOIndia)

40,300,742

हिलेरी क्लिंटन (@HillaryClinton)

30,294,493

अमित शाह (@AmitShah)

24,217,009

जो बाइडेन (@JoeBiden)

23,303,451

ट्रंप पर इस कार्रवाई के पीछे एक भारतवंशी का ही हाथ है। विजया गड्डे ट्विटर में लीगल और पॉलिसी मेकिंग टीम की प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप के पर्सनल ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का फैसला उनका ही था। उधर, ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने ट्विटर की इस कार्रवाई के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय मूल की लोकप्रिय अमेरिकी नेता निक्की हेली समेत कई रिपब्लिकन नेताओं ने इस कदम को लेकर ट्विटर की आलोचना की है। नेताओं ने कहा कि अमेरिका चीन नहीं है, इससे माओत्से तुंग को गर्व होगा।
 

Created On :   10 Jan 2021 11:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story