फोटो निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन एक नवम्बर को!

Revision program of photo electoral roll released, publication of the draft of electoral roll on November 1!
फोटो निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन एक नवम्बर को!
फोटो निर्वाचन नामावली फोटो निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन एक नवम्बर को!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर भारत निर्वाचक आयोग ने एक जनवरी 2022 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 कार्यक्रम जारी किया है।

अपर कलेक्टर निर्वाचन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एकीकृत निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकशन सोमवार एक नवम्बर को किया जायेगा।

जबकि मंगलवार 30 नवम्बर तक दावा और आपत्तियॉं प्राप्त की जायेंगी। आयोग के निर्देश पर चार विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे।

पहला कैम्प शनिवार 13 नवम्बर को दूसरा कैम्प रविवार 14 नवम्बर को तथा तीसरा कैम्प शनिवार 20 नवम्बर को और चौथा कैम्प रविवार 21 नवम्बर को लगाया जायेगा।

दावा और आपत्तियों का निराकरण सोमवार 20 दिसम्बर तक किया जायेगा। जबकि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 5 जनवरी को किया जायेगा।

Created On :   12 Oct 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story