- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Sachin Pilot meet Congress president Rahul Gandhi, Sachin Pilot, Congress in Rajasthan
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: राहुल गांधी के सामने पायलट के इन सात मुद्दों ने फंसाया पेंच

हाईलाइट
- सचिन पायलट ने राहुल गांधी के सामने रखी अपनी बात
- सचिन ने राहुल गांधी से कहा, मैं राजनीति में किसी विशेष जाति या समुदाय को लेकर नहीं चलता हूं, फिर भी मुझे गुर्जर होने की बात क्यों चस्पा की जा रही है।
- सचिन ने राहुल से कहा, यदि जाति ही मायने रखती तो तेली समाज से आने वाले पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री नहीं होते।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ के नाम पर मुहर लग चुकी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ का समर्थन किया, लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़ में गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज (शुक्रवार) को इस पर अपना फैसला सुनाएंगे। राजस्थान की जनता हो या पायलट-गहलोत के समर्थक सभी को अपने मुखिया का बेसब्री से इंतजार है। सभी के मन एक प्रश्न है कि ऐसी कौन सी वजह जिसके चलते राजस्थान में अब तक सीएम का फैसला नहीं हो पाया है।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनने पर दो बार के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत पर दांव लगाने जा रही थी, काफी कुछ तय हो गया था, लेकिन ऐन मौके पर पायलट समर्थकों ने राहुल के सामने ऐसी तस्वीर पेश की, जिसके बाद पेंच और फंस गया। दरअसल सचिन पायलट ने राहुल गांधी के सामने अपना पक्ष रखते हुए ऐसे 7 अहम मुद्दों को पेश किया है। इसके बाद ही राहुल के दरबार में मामले को एक दिन के लिए टाल दिया गया वरना गहलोत तो सीएम बनने की हरी झंडी लेकर जयपुर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास तक ले चुके थे। लेकिन आखिरी मौके पर गहलोत और सचिन दोनों को दिल्ली रुकने को कह दिया गया।
सचिन पायलट ने राहुल गांधी के सामने रखे ये सात मुद्दे
- सचिन ने राहुल गांधी से कहा, मैं राजनीति में किसी विशेष जाति या समुदाय को लेकर नहीं चलता हूं, फिर भी मुझ पर गुर्जर होने की बात क्यों चस्पा की जा रही है। मुझसे कहा जा रहा है कि 4.5 प्रतिशत गुर्जर हैं, लेकिन मैंने सभी जातियों और समुदाय को साथ लेकर चलने की राजनीति की है।
- सचिन ने राहुल से कहा, यदि जाति ही मायने रखती तो तेली समाज से आने वाले पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री नहीं होते। राजनीति में सभी का साथ चाहिए होता है। जाति ही मायने नहीं रखती वरना तेली समाज से आने वाले पीएम मोदी को जोरदार बहुमत कैसे मिलता?
- सचिन पायलट ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा, अगर हम हमारा पडौ़सी राज्य मध्य प्रदेश देखें तो मध्य प्रदेश में जाति मायने रखती है, ऐसा सियासी विश्लेषक कहते हैं, लेकिन वहां कमलनाथ को चुना गया, जिनकी जाति मसला नहीं बनी।
- जहां तक 2019 के लोकसभा चुनाव में नतीजे देने की बात है तो गहलोत साहब 1998 में सीएम बनने के बाद 2003 में पार्टी को नहीं जिता पाए, फिर 2008 में सीएम बनने के बाद 2013 और 2014 में पार्टी धरातल पर आ गई। क्या है विचार करने की बात नहीं है।
- अगर गहलोत को राज्य का सीएम बनने की चाहत थी तो 2013 में हारने के बाद वो खुद प्रदेश अध्यक्ष बनते, लड़ाई लड़ते, लेकिन वह दिल्ली की राजनीति में व्यस्त होकर राज्य को कंट्रोल करने की कोशिश क्यों करते रहे
- सचिन ने कहा अशोक गहलोत के खिलाफ ये भी कहा गया कि उन्होने बड़ा बहुमत रोकने के लिए कई बागियों का साथ दिया और पार्टी उम्मीदवारों के लिए मुश्किलें पैदा कीं, जिससे बड़ा बहुमत होने पर आलाकमान सचिन के पक्ष में फैसला ना ले पाए।
- सचिन ने राहुल से बतचीत में कहा, पार्टी में किसी को बनाना है तो उस हिसाब से फॉर्मूले बनाए जाते हैं और नहीं बनाना है तो उस हिसाब है। इसलिए साढ़े चार साल मेहनत के बाद मुझे बनाना है तो उसका फार्मूला तैयार कर लिया जाएगा और अगर किसी और को बनाना है तो उस हिसाब से फार्मूला बन जाएगा।
- अपनी पूरी बातें रखने के बाद सचिन खेमे ने राहुल को ये भी आश्वस्त किया कि आलाकमान का फैसला सर माथे। अब गेंद राहुल के पाले में है और राहुल आज (शुक्रवार) दोपहर तक अपना फैसला सुना देंगे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, गहलोत या सचिन कौन होगा सीएम ?
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान : कांग्रेस ने की जश्न की तैयारी, पार्टी मुख्यालय जगमगाया, 200 किलो लड्डू भी बुलवाए
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान के रण में बोले मोदी, कहा- जनता का मूड देखकर कह सकता हूं बीजेपी की जीत पक्की
दैनिक भास्कर हिंदी: वोटर लिस्ट मामले में कमलनाथ और सचिन पायलट की याचिका खारिज