आयुष्मान कार्ड से सुंदरलाल सोनी का हुआ 1 लाख 8 हजार रूपये का हृदय रोग निःशुल्क इलाज "खुशियों की दास्ताँ"!

Sunderlal Soni got free treatment of heart disease of 1 lakh 8 thousand rupees from Ayushman card Happy Story!
आयुष्मान कार्ड से सुंदरलाल सोनी का हुआ 1 लाख 8 हजार रूपये का हृदय रोग निःशुल्क इलाज "खुशियों की दास्ताँ"!
आयुष्मान कार्ड से सुंदरलाल सोनी का हुआ 1 लाख 8 हजार रूपये का हृदय रोग निःशुल्क इलाज "खुशियों की दास्ताँ"!

डिजिटल डेस्क | सिवनी शासन की आयुष्मान भारत योजना आज गरीब असहाय लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। आयुष्मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को रूपयों के आभाव में अच्छे प्रायवेट अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। आयुष्मान कार्ड धारक परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसी ही जिले के लाभार्थी ग्राम धनौरा निवासी 58 वर्षीय सुंदरलाल सोनी हैं। जिनका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जबलपुर में 1 लाख 8 हजार रूपये का नि:शुल्क उपचार हुआ। श्री सुंदरलाल बताते हैं कि उनके परिवार में 7 सदस्य हैं मनिहारी का व्यवसाय कर परिवार का भरणपोषण करते हैं।

मनिहारी व्यवसाय से उन्हें लगभग 10 हजार रूपये की मासिक आय हो जाती है। श्री सोनी बताते हैं कि पिछले काफी समय से सीने में दर्द एवं हृदय रोग से परेशान थे। किन्तु आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने हृदय रोग का ईलाज किसी अच्छे हॉस्पिटल में नहीं करा पा रहे थे। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय उपचार के दौरान आयुष्मान योजना की जानकारी प्राप्त हुई जिसको बनवाने हेतु मेरे द्वारा आवश्यक दस्तावेज जिला चिकित्सालय में जमा किए गए तथा मेरा आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत कार्ड बन गया। जिसके माध्यम से मेने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जबलपुर में जाकर अपना हृदय रोग की जाँच एवं उपचार कराया गया। जहाँ मेरा हृदय का नि:शुल्क ऑपरेशन कर 2 स्टेट वॉल डाले डाले गए। जिसमें 1 लाख 8 हजार का नि:शुल्क उपचार हुआ। श्री सुंदरलाल बताते हैं कि अब वह पूर्णत: स्वस्थ्य हैं। जो ‘’निरामयम’’ योजना द्वारा प्रदत्त शासन से मिली मदद के लिए धन्यवाद देते हैं।

Created On :   4 Aug 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story