सुशांत सिंह मौत मामला :यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर से पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुंबई पुलिस बांद्रा थाने में यशराज फिल्म्स के कास्टिंग निर्देशक से पूछताछ की है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि कोई पेशेवर दुश्मनी तो नहीं थी जिसकी वजह से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अवसादग्रस्त हुए। बीते 14 जून को सुशांत का शव ब्रांदा स्थित उनके आपर्टमेंट में फंदे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस द्वारा समन भेजे जाने के बाद कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा शनिवार दोपहर को पुलिस थाने पहुंची।
डीसीपी (जोन-9)अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि शानू शर्मा यश राज फिल्म्स से बतौर कास्टिंग निर्देशक जुड़ी हुई हैं और उनसे बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ की गई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ और फिल्म निर्माण घरानों के प्रतिनिधियों को भी अगले कुछ दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि शर्मा बॉलीवुड की लोकप्रिय कास्टिंग निर्देशक हैं और उन्होंने ही रणवीर सिंह, अर्जुन कूपर, वानी कपूर की प्रतिभा की पहचान की और यशराज फिल्म्स में मौका दिया। शर्मा ने सुशांत सिंह राजूपत के साथ यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘‘ शुद्ध देसी रोमांस’’ और ‘‘ डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी’’ में काम किया था। राजपूत की मौत के बाद यशराज फिल्म्स ने प्रोडक्शन हाउस और उनके बीच हुए करार की प्रति पुलिस को मुहैया कराई थी। अधिकारी ने बताया कि अब तक 24 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।
Created On :   27 Jun 2020 7:48 PM IST