शिक्षकों ने पेश किया मानव सेवा का अनोखा उदाहरण "खुशियों की दास्ताँ" आपस मे चंदा कर चिकित्सालय को उपलब्ध कराई सीबीसी एवं एनालाइजर मशीन!

शिक्षकों ने पेश किया मानव सेवा का अनोखा उदाहरण खुशियों की दास्ताँ आपस मे चंदा कर चिकित्सालय को उपलब्ध कराई सीबीसी एवं एनालाइजर मशीन!
शिक्षकों ने पेश किया मानव सेवा का अनोखा उदाहरण "खुशियों की दास्ताँ" आपस मे चंदा कर चिकित्सालय को उपलब्ध कराई सीबीसी एवं एनालाइजर मशीन!

डिजिटल डेस्क | सिवनी जनपद शिक्षा केंद्र घंसौर के शिक्षकों द्वारा कोविड काल में घंसौर क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए पहल कर आपस में राशि एकत्रित करते हुए सीबीसी एवं एनालाइजर उपकरण शासकीय चिकित्सालय घंसौर को उपलब्ध कराकर मानव सेवा का उदाहरण पेश किया। इन उपकरणों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये हैं। शिक्षकों की इस पहल से आदिवासी बाहुल्य घंसौर विकासखण्ड के मरीजों को घंसौर में ही पहले से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

बीआरसीसी मनीष मिश्रा ने बताया है कि इन दोनों मशीनों के माध्यम से 50 से ज्यादा प्रकार की जांच की जा सकेगी। जिससे स्थानीय लोगो की पैसों एवं समय की बचत होगी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अक्षत जैन,तहसीलदार श्री रविंद्र पारधी बीएमओ डॉ भारती, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गोल्हानी शिक्षक श्री सुरेंद्र शर्मा बीएसी देवी प्रसाद, बीएसी दशरथ करराम, बीएसी भगवानदास बंजारे, सीएसी राजाराम कोसले, चंद्रपाल अरमोती, तीरथ लखेरा, प्रीत लाल यादव,उमाकांत यादव, उमाशंकर तिवारी शैलेंद्र दीक्षित, प्रेम लाल यादव, भुनेश्वर मरावी लेखापाल धर्मक,छोटे लाल यादव,लखन लखेरा,व्रत विमल प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Created On :   4 Jun 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story