जिले में अब तक 509.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज!

The average rainfall recorded in the district so far is 509.8 mm.
जिले में अब तक 509.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज!
औसत वर्षा दर्ज! जिले में अब तक 509.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिले में इस वर्ष एक जून से अभी तक 509.8 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

जबकि पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 945.8 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल आलोच्य अवधि तक जबलपुर तहसील के वर्षामापी केन्द्र बरगी में 604.8 मिलीमीटर, बरेला वर्षामापी केन्द्र में 458.3 मिलीमीटर, पनागर वर्षामापी केन्द्र में 562.6 मिलीमीटर, कुण्डम वर्षामापी केन्द्र में 735.4 मिलीमीटर, पाटन में 444.9 मिलीमीटर, शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में 262.9 मिलीमीटर, सिहोरा में 597.6 मिलीमीटर, मझौली वर्षामापी केन्द्र में 447.5 मिलीमीटर और अधारताल में 474.4 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा हुई है।

Created On :   4 Sept 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story