विधि इंटर्नशिप छात्रों सहित सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने विवाद विहीन ग्राम बीजा, पाटन के ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें!

विधि इंटर्नशिप छात्रों सहित सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने विवाद विहीन ग्राम बीजा, पाटन के ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें!
विधि इंटर्नशिप छात्रों सहित सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने विवाद विहीन ग्राम बीजा, पाटन के ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायधीश श्री मनीष सिंह ठाकुर ने म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना विवाद-विहीन ग्राम योजना 2000 अंतर्गत चयनित ग्राम बीजा तहसील पाटन का भ्रमण कर विधिक सहायता शिविर आयोजित किया।

इस दौरान विधि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र भी मौजूद रहे और कार्यक्रम के दौरान विवाद विहीन ग्राम बीजा पाटन के निवासियों से मिलकर उनकी समस्यायें जानी। उक्त संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर में सचिव श्री मनीष सिंह ठाकुर द्वारा अवगत कराया गया कि विवाद विहीन ग्राम योजना 2000 के अंतर्गत चयनित ग्राम को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गोद लिया जाकर उपरोक्त ग्राम के निवासियों की समस्याओं को शासन के विभाग से समन्वय कर त्वरित निराकरण किये जाने का प्रयास किया जाता है।

ऐसा करके अन्य ग्रामों को भी प्रोत्साहित किया जाता है कि वे अपने विवादों का निराकरण कर विवाद विहीन ग्राम की श्रेणी में आकर इस तरह का लाभ उठायें। उक्त अवसर पर श्री अरविंद श्रीवास्तव उप सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्राम सरपंच, विधि छात्र व पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री प्रवीण पटेल व श्री अंकित पटेल आदि भी उपस्थित रहे।

Created On :   27 July 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story