- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिले की दो और ग्राम पंचायतें हुईं...
जिले की दो और ग्राम पंचायतें हुईं शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड अब तक 24 ग्राम पंचायतों में हो चुका सौ फीसदी टीकाकरण!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिले की दो और ग्राम पंचायतों पिपरिया कला एवं मोहसाम में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। इस प्रकार इन दोनों ग्राम पंचायतों को मिलाकर जबलपुर जिले की अब तक कुल 24 ग्राम पंचायतों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन हो गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विकासखंड जबलपुर की ग्राम पंचायत पिपरिया कला और विकासखंड सिहोरा की ग्राम पंचायत मोहसाम के ग्रामीणों और टीकाकरण कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए बधाई दी है। कलेक्टर श्री शर्मा ने दोनों ग्राम पंचायतों द्वारा यह उपलब्धि हासिल करने में विशेष योगदान के लिए जनप्रतिनिधियों स्थानीय राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के लोगों की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि इसी लगन, मेहनत और जज्बे से जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल होगा। जबलपुर जिला सर्वाधिक ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी है। कल शनिवार को विकासखंड जबलपुर की ग्राम पंचायत पिपरिया कला और विकासखंड सिहोरा की ग्राम पंचायत मोहसाम में सौ फीसदी वैक्सीनेशन हुआ। दोनों ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक समिति के प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सचिव ने अपने यहां शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाने से संबंधित प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया है। ग्राम पंचायत पिपरिया कला में 1205 व्यक्तियों को और ग्राम पंचायत मोहसाम में 1143 ग्रामीणों को 26 जून को कोरोना का टीका लगाया गया। इन ग्राम पंचायतों में टीकाकरण हेतु शेष बचे व्यक्तियों में गर्भवती, मृत, कोरोना से स्वस्थ्य हुए और ग्राम से बाहर रहने वाले वैक्सीनेटेड लोग शामिल हैं।
Created On :   28 Jun 2021 1:19 PM IST