वैक्सीनेटर दल ने घर जाकर लगाया अंजनी बाई को टीका (खुशियों की दास्ताँ)!

Vaccinator team went home and applied vaccine (tales of happiness) to Anjani Bai!
वैक्सीनेटर दल ने घर जाकर लगाया अंजनी बाई को टीका (खुशियों की दास्ताँ)!
खुशियों की दास्ताँ वैक्सीनेटर दल ने घर जाकर लगाया अंजनी बाई को टीका (खुशियों की दास्ताँ)!

डिजिटल डेस्क | सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित किया जा रहा है एवं वैक्सिनेटर दल द्वारा घर-घर जाकर इन हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

इसी क्रम में महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड निवासी श्रीमती अंजनी सिरसा जो चलने फिरने में असमर्थ थी, जिन्हें मुख्य वैक्सीनेटर वर्षा रानी ठाकुर, सहायिका प्रियंका जंघेला, वैरिफायर वंदना सनोडिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वर्षा तेजवानी, आशा कार्यकर्ता शहजादी अंसारी, शिक्षका सीमा ठाकुर, विजय केदार एवं प्रभारी किशोर कुल्हाड़े के संयुक्त दल द्वारा अंजनी बाई के घर जाकर परिवारजनों से चर्चा कर कोविड 19 का वैक्सीन लगाया गया।

घर घर जाकर वैक्सीन लगाने के इस कार्य को लेकर अंजनी बाई के परिवारजनों ने खुशी जाहिर करते हुए शासन एवं वैक्सिनेटर दल को धन्यवाद दिया।

Created On :   1 Oct 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story