पॉक्सो अधिनियम-2012 विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन!

Workshop cum training organized on the theme of POCSO Act-2012!
पॉक्सो अधिनियम-2012 विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन!
पॉक्सो अधिनियम-2012 विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | कटनी महिला एवं बाल विकास विभाग, कटनी द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो) पर जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कस्तवार एवं विशिष्ट अतिथि सीएसपी शशिकांत शुक्ला रहे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास नयन सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा एवं उद्देश्यों, सेफ सिटी कार्यक्रम अंतर्गत विभागीय प्रयासों की जानकारी दी गई।

तत्पश्चात हनुमंत शर्मा, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला कटनी द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 एवं मानव र्दुव्यापार निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। सीएसपी शशिकांत शुक्ला द्वारा अधिनियम के संदर्भ में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उन्होने कहा कि हमें अपने बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है एवं पुलिस हमेशा आपके और आपके बच्चों के सहयोग के लिये तत्पर है।

प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा अधिनियम के बाल मित्र प्रावधानों, पीडित की गोपनीयता बनाये रखने हेतु अधिनियम की बाध्यता, पीडित को मिलने वाली विधिक सहायता के बारे मे प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कस्तावार द्वारा अपने उद्बोधन में बाल अपराधों के घटित होने के सामाजिक कारणों का विश्लेषण करते हुये प्रतिभागियों को इन कुरीतियों के उन्मूलन का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया।

उन्होने कहा कि सर्वप्रथम अपराध की रोकथाम हेतु हमे स्वयं ही जागरूक होना आवश्यक है, इसके बाद भी ऐसी परिस्थतियां आये और अपराध घटित हो, तब निर्भिकता से पुलिस एवं न्यायपालिका के समक्ष अपनी बात रखें। सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती द्वारा अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रदर्शन करते हुये, विभाग की बाल सुरक्षा के संकल्प को पुन: अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, जिला श्रम अधिकारी सूर्यकांत सिखैया, सुश्री प्रभा टेकाम, सीईओ, विजयराघवगढ्, आर एन सिंह, सीईओ, कटनी, विनोद पाण्डेय, सीईओ, ढीमरखेडा, मनीष तिवारी, बाल संरक्षण अधिकारी, अजय दुबे, शैलजा पाण्डेय, रविशंकर गौतम, थाना प्रभारी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के छात्रावासों के अधीक्षक, बाल देखरेख संस्थाओं एवं चाईल्ड लाईन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Created On :   6 March 2021 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story