योग से निरोग कार्यक्रम अंतर्गत होम आईसोलेट मरीजों को कराया जा रहा है योग!

Yoga is being provided to home isolet patients under the program of Yoga Nirog!
योग से निरोग कार्यक्रम अंतर्गत होम आईसोलेट मरीजों को कराया जा रहा है योग!
योग से निरोग कार्यक्रम अंतर्गत होम आईसोलेट मरीजों को कराया जा रहा है योग!

डिजिटल डेस्क | सिवनी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन द्वारा शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग समन्वय से होम आईसोलेशन में रखे गए मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य सुधार के लिए योग से निरोग कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन वाले मरीजों को योग एवं प्राणायाम कराया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में 62 प्रशिक्षित योग्य शिक्षक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह रोजाना होम आइसोलेटेड मरीजों से मोबाइल से संपर्क कर सुबह और शाम के समय वीडियो कॉल से योग और प्राणायाम करवा रहे हैं। प्रत्येक वॉलिंटियर्स को 10 -10 मरीज 3 दिन के लिए आवंटित किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार मरीजों को तीन सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा चालन, स्कंध चालन व घुटना संचालन और योग के पांच आसन ताड़ासन, अर्ध वक्रासन, शशांक आसन, भुजंगासन व पवनमुक्तासन और प्राणायाम में अनुलोम विलोम का अभ्यास प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है।

Created On :   8 May 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story