स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी संघ के साथ नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन अनिश्तिकालीन हड़ताल पर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 12 जुलाई को स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के बैनर तले हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी-कर्मचारी संघ पन्ना व नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन पन्ना द्वारा जो कि अनिश्चितकालीन हडताल पर जिला चिकित्सालय पन्ना के सामने टेंट लगाकर बैठे हुए हैं। साथ ही आज तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन कामबंद हडताल चल रही है। क्योंकि शासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया और बार-बार मांगों का निराकरण करने के संबध में निवेदन किया गया। बावजूद इसके वर्तमान सरकार मांगों का निराकरण न करके बार-बार भ्रमित कर रही है। इसी वजह से स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर जिला पन्ना हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी-कर्मचारी संघ व व नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन पन्ना द्वारा संयुक्त रूप से अपनी मांगों को ना माने जाने तक काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की गई हैं। जिसका समर्थन जिले के समस्त संगठनों द्वारा भी किया जा रहा है।
संगठन ने कहा कि हड़ताल करना एक मजबूरी थी क्योंकि शासन द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही थी मरीजों के होने वाली परेशानियों के लिए शासन ही जिम्मेदार है। हडताल के चलते जिला चिकितसालय सहित अंचल की स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सीय व्यवस्था डगमगा गई है। क्योंकि इस हडताल में नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल हैं। जिससे मरीजों को प्रदान की जाने वाली केयरिंग में समस्या आ रही है। इस अनिश्चितकाली काम बंद हड़ताल में अध्यक्ष सलीम खान, सचिव राकेश सोनी, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती मीना ओमरे, कोषाध्यक्ष संजय खरे, ज्योति शर्मा, उज्जवला कर्मरकर, शिवानी विश्वकर्मा, निधि गुप्ता, सरिता शर्मा, रजनी महदेले, मीरा पाण्डेय, श्वेता, शीला धुर्वे, लक्ष्मी लोधी, निशा वर्बे, सारिका, विनिषा, सपना सिंह, जयदीप, विक्रम, अजय, अतुल, अरुण रजक, दुर्गा गुप्ता, सुजान वैद्य, वृंदावन वर्मा, घनश्याम रजक, सौरभ साहू, गोली सेन, वहीद खान, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रजक, नंदकिशोर नंदू, दिनेश शर्मा व अन्य समस्त स्टाफ हडताल कर जिला चिकित्सालय के सामने बैठा है। सभी ने मांग की है कि शासन-प्रशासन शीघ्र ही हमारी मांगों को संज्ञान में लेकर उनका समाधान करे जिससे मरीजों को कोई परेशानी न हो।
Created On :   13 July 2023 6:21 PM IST