शादी के दूसरे दिन पिता से विवाद पर टॉवर में जा चढ़ा युवक

शादी के दूसरे दिन पिता से विवाद पर टॉवर में जा चढ़ा युवक
33 हजार केवी के टावर में 70 फीट ऊंचाई में चढ़ गया

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शादी के दूसरे ही दिन पिता से विवाद होने पर युवक हाई टेंशन विद्युत टॉवर में जा चढ़ा। परिजनों की समझाइश के बाद भी जब वह नीचे नहीं उतरा तो पुलिस की मदद लेनी पड़ी। यह वाकया पपौध थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तिखवा में बुधवार को हुआ। जानकारी के अनुसार मनोज 22 वर्ष 23 मई को ही अपनी शादी करके लौटा था। बुधवार दोपहर खाना के दौरान पिता मनी सिंह गोंड़ से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

नाराज दूल्हा घर के समीप स्थित 33 हजार केवी के टावर में 70 फीट ऊंचाई में चढ़ गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया कि युवक को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा गया।

Created On :   25 May 2023 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story