Jhalawar School Accident: झालावाड़ स्कूल हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, जर्जर इमारत को लेकर पहले भी कई बार दे चुके चेतावनी, स्थानीय प्रशासन ने की अनदेखी

झालावाड़ स्कूल हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, जर्जर इमारत को लेकर पहले भी कई बार दे  चुके चेतावनी, स्थानीय प्रशासन ने की अनदेखी
  • सरकारी प्राइमरी स्कूल की इमारत भरभराकर घिरी
  • हादसे के पहले बच्चों ने चेताया
  • शिक्षक मजे से कर रहे थे नाश्ता

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ जिले पिपलौद गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल की घत ढह गई हैं। इस हादसे में 7 मासूम छात्रों की जान चली गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। ये घटना उस वक्त की बताई जा रही है, तब स्कूल के बच्चे प्रार्थना सभा में शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस जर्जर इमारत को लेकर पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने इसे अनदेखी की गई और जिसका डर सता रहा था वही आज हो गया। इस मामले में पांच शिक्षक और पांच शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

पहले भी दे चुके है चेतावनी

जानकारी मिली है कि इस हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से इमारत के मलबे में दबे बच्चों को निकाला गया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों और छात्रों ने बताया कि स्कूल की दीवारें और छत की हालत काफी सालों से बुरी तरह जर्जर थी। जिनका कुछ समय पहले ही प्लास्टर किया गया था, इसके बाद भी हालत नहीं सुधरी। इस स्कूल की इमारत को 78 साल हो गए है।

घटना के समय शिक्षक कर रहे थे मजे से नाश्ता

स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा वर्षा ने बताया कि छत गिरने से पहले कंकड़ गिरना शुरू हुए थे, इसकी सूचना टीचरों को दी गई तो उन्होंने डांट कर बैठा दिया। उसके बाद छत भर-भराकर गिर गई। इस घटना के समय शिक्षक पास की होटल में मजे से नाश्ता कर रहे थे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ादायक है।

जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई

इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोगों में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। परिजनों और गांववालों ने बताया कि कई बार स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं। जिसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   25 July 2025 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story