हादसा: आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो लोगों की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो लोगों की मौत
  • छिंदवाड़ा जिले में दर्दनाक हादसा
  • बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
  • जानिए दो अलग-अलग घटनाओं के बारे में

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के चिमौआ और सांवरी के देवगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। आकाशीय बिजली की चपेट आने से दो युवकों की जान चली गई। गुरुवार को चिमौआ डेम में मछली मारने पहुंचे उरधन के एक युवक पर गाज गिर गई। इसी तरह दूसरी घटना सांवरी के देवगढ़ की है। यहां मवेशी चराते वक्त एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। दोनों प्रकरणों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पहला मामला

बताया जा रहा है कि शिवपुरी के उरधन निवासी 30 वर्षीय भैय्यालाल पिता हीरालाल उईके गुरुवार को मछली मारने सिंगोड़ी से लगे चिमौआ डेम गया था। यहां तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली आ गिरी। हादसे में भैय्यालाल की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दूसरी घटना

पुलिस ने बताया कि देवगढ़ निवासी 35 वर्षीय धनीराम पिता लखन उईके बुधवार को मवेशी चराने ले गया था। यहां तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धनीराम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   28 Jun 2024 12:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story