लग्जरी एमपीवी: MG M9 EV की बुकिंग हुई शुरू, इंटीरियर और फीचर्स की जानकारी भी आई सामने

- बुकिंग राशि 51,000 रुपए निर्धारित की गई है
- वेबसाइट पर फीचर्स और इंटीरियर का खुलासा
- एमपीवी को सीकेडी यूनिट के रूप में लाया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी एम 9 (M9 EV) को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इच्छुक ग्राहक ईवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए बुकिंग राशि 51,000 रुपए निर्धारित की गई है।
बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने आगामी ईवी के फीचर्स और इंटीरियर की जानकारी को सार्वजनिक किया था। माना जा रहा है कि, कंपनी इस एमपीवी को मई के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसे पहली बार 2025 दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। आइए जानते हैं इस ईवी से जुड़ी अन्य डिटेल...
सीकेडी यूनिट के रूप में आएगी भारत
यहां बता दें कि, MG M9 EV को भारत में पूरी तरह से नॉक डाउन (सीकेडी) यूनिट के रूप में लाया जाएगा। कंपनी इसे गुजरात में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में असेंबल करेगी। यह स्ट्रेटेजी कॉस्ट में बेनिफिट प्रदान करती है, क्योंकि सीकेडी इंपोर्ट में पूरी तरह से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स (सीबीयू) की तुलना में कम लागत आती है।
MG M9 EV की संभावित कीमत
कंपनी इस आगामी एमपीवी M9 EV को भारत में 65 लाख रुपए से 75 लाख रुपए के बीच की एक्स-शोरूम कीमत में पेश कर सकती है। कंपनी ने बुकिंग ओपन के साथ ही यह भी खुलासा किया है कि ईवी लग्जरी एमपीवी में प्रेसिडेंशियल सीटें होंगी। यहां बता दें कि, कंपनी की ओर से इस ईवी के फीचर्स और इंटीरियर की जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है।
MG M9 EV की खूबियां
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आगामी ईवी में JSW MG M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी में ब्राउन-सिल्वर-ब्लैक कलर की थीम का इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें पर्सनल सेकंड रो की सीटों को बिजनेस-क्लास एयरलाइन सीटिंग के अनुसार स्टाइल किया गया है। ये 16-तरफा पावर एडजस्टमेंट, 8 मसाज फंक्शन, साथ ही हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ आते हैं। MPV में यॉट से प्रेरित डिजाइन के साथ एक डुअल पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर का एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप और 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी शामिल है।
जबकि, इस लुक भी काफी धांसू है और इसके एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, ट्रेपेजोडियल मैश फ्रंट ग्रिल, एलईडी टेल लाइट्स, 19 इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। भारत में, MG M9 को तीन कलर ऑप्शन- मिस्टिक ग्रे, ल्यूमिनस व्हाइट और कार्डिफ ब्लैक में पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से अब तक इसकी बैटरी और रेंज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Created On :   6 May 2025 1:29 PM IST