न्यू एसयूवी: Jeep Wrangler Willys 41 Edition भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 73.16 लाख रुपए

- इसकी सिर्फ 30 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई जाएंगी
- कंपनी ने इसमें सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं
- एक्स शोरूम कीमत 73.16 लाख रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जीप (Jeep) ने भारत में अपनी पावरफुल और प्रीमियम एसयूवी रैंगलर (Wrangler) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे विलीज 41 एडिशन (Willys 41 Edition) नाम दिया गया है। यह एक लिमिटेड-एडिशन है इसकी सिर्फ 30 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई जाएंगी। यह अनोखे कलर ऑप्शन के साथ आता है। कंपनी ने इसमें सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। मैकेनिकल तौर पर इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नए एडिशन को सिर्फ रैंगलर एसयूवी के टॉप वेरिएंट में ही ऑफर किया जा रहा है। जिसे 1941 की असली विली जीप से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में...
Jeep Wrangler Willys 41 Edition की कीमत
जीप रैंगलर विलीज 41 एडिशन को भारतीय बाजार में 73.16 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह Jeep Wrangler Rubicon की एक्स शोरूम कीमत से 1.51 लाख रुपए अधिक है।
Jeep Wrangler Willys 41 Edition की खूबियां
टॉप-स्पेक रूबिकॉन वेरिएंट पर आधारित, रैंगलर विलीज '41 स्पेशल एडिशन एक अनोखे "41 ग्रीन" पेंट शेड में आता है। इस एसयूवी को 41 ग्रीन पेंट में बदल सकते हैं जो पुरानी मिलिट्री जीप की तरह होगा। इसके अलावा इसमें पेंट के कई अन्य विकल्प भी दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन को रैंगलर पर उपलब्ध रेगुलर कलर- व्हाइट, ब्लैक, रेड और ग्रे के साथ भी खरीदा जा सकता है।
एसयूवी के नए एडिशन में हुड पर एक डिकेल दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंट्री और बाहर निकलने के लिए पावर्ड साइड स्टेप को भी दिया गया है। एसयूवी में फ्रंट और रियर में डैशकैम को भी दिया गया है साथ ही ऑल वेदर फ्लोर मैट भी ऑफर किए गए हैं। इस एसयूवी के साथ ऑप्शनल एक्सेसरीज को भी दिया जा रहा है जिसमें साइड लैडर, रूफ कैरियर, सनराइडर रूफटॉप शामिल हैं। ऑप्शनल एक्सेसरीज के लिए 4.56 लाख रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
इंजन और पावर
रैंगलर विलीज 41 स्पेशल एडिशन में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 270hp और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम 4x4 सिस्टम से जुड़ा हुआ है।
Created On :   5 May 2025 4:19 PM IST