आगामी ईवी: MG Windsor Pro EV कल होगी लॉन्‍च, कंपनी ने की 52.9kWh बैटरी पैक की पुष्टि

MG Windsor Pro EV कल होगी लॉन्‍च, कंपनी ने की 52.9kWh बैटरी पैक की पुष्टि
  • ईवी में नए 52.9kWh बैटरी पैक की पुष्टि की गई है
  • ईवी में एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट भी होंगे
  • विंडसर प्रो को 06 मई को लॉन्च किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) भारत में जल्द ही अपनी नई ईवी विंडसर प्रो (Windsor Pro) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में नई विंडसर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसे ADAS अपग्रेड के साथ देखा गया था। वहीं लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी ईवी में नए 52.9kWh बैटरी पैक की पुष्टि की गई है। साथ ही इसमें नए फीचर और कुछ कॉस्मेटिक एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट भी होंगे। आपको बता दें कि, MG Windsor Pro EV को कल 06 मई को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अहम जानकारी...

नई ईवी में क्या खास?

यहां बता दें कि, MG Windsor Pro EV भारत में पहले से मौजूद विंडसर ईवी का बेहतर वर्जन है। कंपनी ने पहली बार Windsor को सितंबर 2024 में भारतीय बाजार में उतारा था, जिसे ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह लगातार सात महीनों तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV बन चुकी है। वहीं इसके प्रो मॉडल में ज्‍यादा रेंज और फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी की ओर से अब तक इस गाड़ी के कुछ टीजर सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार, इसमें बड़ी बैटरी के साथ ही V2L, Level-2 ADAS जैसे फीचर्स को भी दिया जाएगा।

बैटरी, रेंज और फीचर्स

कंपनी की ओर से MG Windsor Pro में ज्‍यादा बड़ी बैटरी दी जाएगी। कंपनी के अनुसार, इसमें 52.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा। जिससे इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्‍यादा हो सकती है। इसमें दी गई मोटर से इसे 136 पीएस की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

बात करें फीचर्स की तो इसकी आधिकारिक तौर पर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगामी ईवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बेहतर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, अपग्रेडेड 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रिक्‍लाइन रियर सीट्स, 604 लीटर बूट स्पेस, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड एलईडी डीआएल जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से नई Windsor में V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर और ADAS सूट के कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। ADAS सूट में ऑटोनॉमस ड्राइवर एड फीचर जैसे अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हाई बीम असिस्ट और कई फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

Created On :   5 May 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story