मैं वेब से असुरक्षित नहीं हूं : अपर्णा दीक्षित

I am not vulnerable to the web: Aparna Dixit
मैं वेब से असुरक्षित नहीं हूं : अपर्णा दीक्षित
मैं वेब से असुरक्षित नहीं हूं : अपर्णा दीक्षित

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। प्यार की लुका छुपी की अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित का कहना है कि वेब ने कलाकारों को कई अवसर दिए हैं, ऐसे में किसी को इससे असुरक्षित होने की जरूरत नहीं है।

वह कहती हैं, मैं बिल्कुल भी असुरक्षित नहीं हूं क्योंकि मैं टीवी दर्शकों की वफादारी को लेकर बेहद निश्चित हूं। मुझे लगता है कि टेलीविजन दर्शकों की संख्या अब भी बड़े पैमाने पर है और दोनों ही माध्यम काफी अलग हैं। यह कुछ ऐसा है कि किस तरह से लोग टीवी और फिल्मों के बीच तुलना किया करते थे और अब इसमें एक और चीज जुड़ गया है।

वह आगे कहती हैं, ऐसे कलाकार जो काम की अनुपस्थिति के चलते घर बैठे रहते थे, उन्हें अब अधिक अवसर मिल रहे हैं। इसके साथ ही हर किसी के पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक नया तरीका है। यह एक बेहद अच्छी बात है। कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें हम टीवी पर नहीं दिखा सकते हैं, इसलिए इन्हें अब वेब में दिखाया जा सकता है। अगर आपकी कहानी अच्छी है, तो आपको दर्शक जरूर मिलेंगे, माध्यम चाहें कोई भी क्यों न हो।

Created On :   27 April 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story