किताब द बाराबंकी नार्कोस पर बन रही है वेब सीरीज

Web series is being made on the book The Barabanki Narcos
किताब द बाराबंकी नार्कोस पर बन रही है वेब सीरीज
किताब द बाराबंकी नार्कोस पर बन रही है वेब सीरीज

मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। पूर्व पुलिस अधिकारी आलोक लाल द्वारा लिखित किताब द बाराबंकी नाकोर्स: बस्टिंग इंडियाज मोस्ट नटोरियस ड्रग कार्टेल पर एक वेब सीरीज बनाई जाएगी।

कहानी 1984 के उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले पर आधारित है, और यह बताती है कि आलोक लाल किस तरह से इस क्षेत्र में अफीम का भंडाफोड़ करते हैं। इस वेब सीरीज की स्क्रिप्टिंग पर काम जारी है।

लाल ने आईएएनएस को बताया, मैं इस बारे में बहुत खुश हूं। वास्तविक कहानी को एक किताब में तब्दील करने का पूरा विचार यह था कि लोगों जानें कि वास्तव में क्या हुआ था। हम जानते हैं कि फिल्मों और वेब सीरीज का माध्यम कितना शक्तिशाली है। इस शो के जरिए आम लोग, ड्रग्स की जमीनी हकीकत, इसके खतरे और उस क्षेत्र में पुलिस विभाग इस मुद्दे को कैसे संभाल रहा है, ऐसी कई चीजों के बारे में जान सकेंगे।

लाल जब 30 साल के थे, तब उन्हें बाराबंकी में पुलिस प्रमुख के रूप में तैनात किया गया था।

निर्माता प्रभलीन कौर ने कहा, यह 1984 के आस-पास की कहानी थी। जब आलोक लाल बाराबंकी पहुंचे थे। इसमें अफीम सप्लाई के रैकेट की कहानी है।

कौर ने आगे कहा, हमें शोध और विवरण में आलोक सर की पूरी मदद मिली है, लेखक उनके मार्गदर्शन में बारीकी से काम कर रहे हैं।

Created On :   21 Jun 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story