- Dainik Bhaskar Hindi
- Television
- Web series is being made on the book The Barabanki Narcos
दैनिक भास्कर हिंदी: किताब द बाराबंकी नार्कोस पर बन रही है वेब सीरीज

हाईलाइट
- किताब द बाराबंकी नार्कोस पर बन रही है वेब सीरीज
मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। पूर्व पुलिस अधिकारी आलोक लाल द्वारा लिखित किताब द बाराबंकी नाकोर्स: बस्टिंग इंडियाज मोस्ट नटोरियस ड्रग कार्टेल पर एक वेब सीरीज बनाई जाएगी।
कहानी 1984 के उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले पर आधारित है, और यह बताती है कि आलोक लाल किस तरह से इस क्षेत्र में अफीम का भंडाफोड़ करते हैं। इस वेब सीरीज की स्क्रिप्टिंग पर काम जारी है।
लाल ने आईएएनएस को बताया, मैं इस बारे में बहुत खुश हूं। वास्तविक कहानी को एक किताब में तब्दील करने का पूरा विचार यह था कि लोगों जानें कि वास्तव में क्या हुआ था। हम जानते हैं कि फिल्मों और वेब सीरीज का माध्यम कितना शक्तिशाली है। इस शो के जरिए आम लोग, ड्रग्स की जमीनी हकीकत, इसके खतरे और उस क्षेत्र में पुलिस विभाग इस मुद्दे को कैसे संभाल रहा है, ऐसी कई चीजों के बारे में जान सकेंगे।
लाल जब 30 साल के थे, तब उन्हें बाराबंकी में पुलिस प्रमुख के रूप में तैनात किया गया था।
निर्माता प्रभलीन कौर ने कहा, यह 1984 के आस-पास की कहानी थी। जब आलोक लाल बाराबंकी पहुंचे थे। इसमें अफीम सप्लाई के रैकेट की कहानी है।
कौर ने आगे कहा, हमें शोध और विवरण में आलोक सर की पूरी मदद मिली है, लेखक उनके मार्गदर्शन में बारीकी से काम कर रहे हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अभय 2 में खलनायक की भूमिका से खुद को डराने में कामयाब रहा: राम कपूर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 के कारण नक्सल के कास्ट, क्रू में बदलाव
दैनिक भास्कर हिंदी: Television: मैं जिंदगी में ज्यादा लोगों को हैंडल नहीं कर सकती- भूमिका
दैनिक भास्कर हिंदी: पंचायत के सीजन 2 पर काम जारी : जितेंद्र कुमार
दैनिक भास्कर हिंदी: Tribute: सुशांत काफी शांत स्वभाव के थे- उषा नाडकर्णी