Australian Open 2026: अल्काराज ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहली बार बनाई जगह, खिताबी मुकाबला में जोकोविच से भिड़ेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। खिताबी मुकाबले में उनका सामना सर्बिया के दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच से होगा। यह महामुकाबला 1 फरवरी को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
एलेक्जेंडर ज्वेरेव को दी मात
अल्कराज ने शुक्रवार को खेले गए मेंस सिंगल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेटों तक चले मुकाबले में मात दी। 5 घंटे 27 मिनट चले इस गेम को अल्काराज ने 6-4, 7-6, 6-7, 6-7, 7-5 से अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अल्काराज ने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि हालात चाहे जैसे भी हों, खुद पर भरोसा रखना बेहद जरूरी है। तीसरे सेट में मैं संघर्ष कर रहा था। शारीरिक रूप से यह मेरे करियर के सबसे कठिन मुकाबलों में से एक था।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं पहले भी ऐसे मैच खेल चुका हूं, इसलिए मुझे पता था कि मुझे क्या करना है। मुझे इसमें दिल-जान लगा देनी थी। मैंने ऐसा ही किया और आखिरी गेंद तक लड़ता रहा। पांचवें सेट में जिस तरह से मैंने वापसी की, उस पर मुझे खुद पर बेहद गर्व है।' बता दें कि अल्काराज अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन ही नहीं जीत सकें हैं, ऐसे में इस उपलब्धि को अपने नाम करने का उनके पास शानदार मौका है।
यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलियन ओपन मर्टेंस-झांग के बीच होगा विमेंस डबल्स का फाइनल, सिंगल्स में सबालेंका से रायबाकिना का सामना
जोकोविच ने जैनिक सिनर को हराया
10 बार के ऑस्ट्रेलिया ओपन विजेता नोवाक जोकोविच का मेंस सिंगल्स कैटेगरी के दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर से मुकाबला हुआ। उन्होंने 5 सेटों में तक चले इस मैच को 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से अपने नाम कर लिया। इस तरह 38 साल के जोकोविच इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए।
Created On :   30 Jan 2026 8:58 PM IST













