एफिल टावर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, घूमने आए सभी पर्यटकों को पुलिस ने निकाला बाहर
- एफिल टावर में बम की धमकी
- तीनों मंजिलों को कराया खाली
- कैंपस में तैनात पुलिस की टुकड़ियां
डिजिटल डेस्क, पेरिस। दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में शुमार एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस पुलिस ने धमकी मिलने के बाद टावर को खाली करा दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐतिहात के तौर पर टावर से पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया है और यहां शनिवार तक लोगों के आने पर रोक लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक, फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित इस ऐतिहासिक इमारत की तीन मंजिलों को पुलिस ने खाली कर दिया गया है। वहीं बम की खोज के लिए और डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया है। बम की तलाश एफिल टॉवर के आसपास में भी की जा रही है। टावर के आसपास पुलिस ने बेरिकेडिंग कर दी है साथ ही पर्यटकों से टावर से दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा जा रहा है।
स्थानीय मीडिया ने एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि बम की धमकी 12 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे के आसपास मिली थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद ही पर्यटकों को टॉवर की तीनों मंजिलों से और इसके नीचे बने चौक से हटा दिया गया था।
एफिल टॉवर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर डालें तो इसके साउथ पिलर पर एक पुलिस स्टेशन है। इस स्टेशन में भारी संख्या में पुलिस तैनात रहती है। टावर के कैंपस में प्रवेश करने से पहले पर्यटकों को भारी कड़ी सुरक्षा निगरानी से होकर गुजरना पड़ता है।
Created On :   12 Aug 2023 7:09 PM IST