शोक की लहर: हरियाणा के एडीजीपी वाई एस पूरन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के पुलिस विभाग में तैनात एडीजीपी वाई एस पूरन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने वारदात मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। पुलिस जांच कर आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
काम और ईमानदारी से चर्चित ADGP पूरन की अचानक मौत से पुलिस विभाग और राज्य प्रशासन में शोक की लहर है। आईपीएस वाई पूरन कुमार हरियाणा के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें।
मिली जानकारी के अनुसार ADGP वाई एस पूरन ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में अपने आवास पर आत्महत्या की, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक,ADGP की पत्नी अमनीत पी. कुमार 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ,वो इस समय मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ गए अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में जापान दौरे पर गई हुई हैं। उनकी पत्नी नागरिक उड्डयन और भविष्य विभाग के कमिश्नर और सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनके पास विदेशी सहयोग का अतिरिक्त प्रभार भी है।
Created On :   7 Oct 2025 3:51 PM IST