Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 27 Sept 2025 11:55 AM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हाशिम गैंग के गैंगस्टर रूबल सरकार को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा गैंग से जुड़े रूबल सरदार को गिरफ्तार किया। उसे पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस को हाशिम गैंग के गैंगस्टर रूबल सरदार की तलाश थी। इस बीच दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि वह अमृतसर एयरपोर्ट से कहीं जाने की तैयारी कर रहा है। सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची, जहां से आरोपी रूबल सरदार को गिरफ्तार किया गया। पहले ही उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग के सक्रिय सदस्य और शूटर असद अमीन (23) को गिरफ्तार किया था। जाफराबाद निवासी आरोपी पर गोकलपुरी थाना क्षेत्र में हत्या की कोशिश का केस दर्ज है और लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए थे।
- 27 Sept 2025 11:45 AM IST
गुरुग्राम में बड़ा हादसा, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराई थार, पांच की मौत
हरियाणा के गुरुग्राम में तड़के भीषण हादसा हो गया। एक बेकाबू थार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे 5 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह भीषण हादसा शनिवार सुबह 4.30 बजे गुरुग्राम के झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुआ। यूपी नंबर प्लेट की ब्लैक थार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ओवरस्पीड होने के कारण थार बेकाबू हो गई और साइड पर एग्जिट 9 के डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि थार में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
- 27 Sept 2025 11:32 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा दौरा युवाओं ने कहा- पीएम के नेतृत्व में देश को मिल रही नई दिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे को लेकर झारसुगुड़ा के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। पीएम मोदी शनिवार को ओडिशा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, वे झारसुगुड़ा में आयोजित सम्मेलन में युवाओं से संवाद करेंगे। फिलहाल, प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से लोग खुश हैं। उनका मानना है कि पीएम मोदी के आगमन से राज्य को नई परियोजनाओं और विकास की योजनाओं का तोहफा मिलेगा। मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि ओडिशा के लिए यह गौरव का दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारसुगुड़ा पधार रहे हैं। जहां भी मोदी जी जाते हैं, वहां लोगों में उत्साह बढ़ता है।
- 27 Sept 2025 11:20 AM IST
चीन के गान्सू प्रांत में भूकंप के लगे तेज झटके, 5.6 रही तीव्रता
चीन के उत्तर-पश्चिम हिस्से गान्सू प्रांत में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, सुबह 5:49 बजे आए भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र 34.91 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.58 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। सीईएनसी के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया। यह भूकंप डिंग्सी शहर के लोंग्सी काउंटी, झांग्शिएन काउंटी, वेयुआन काउंटी और लिंताओ काउंटी तथा तियानशुई शहर के वुशान काउंटी में महसूस किया गया।
- 27 Sept 2025 11:15 AM IST
एशिया कप श्रीलंका के कोच जयसूर्या ने बताया कहां रह गई कमी, टीम की क्षमता पर जताया भरोसा
श्रीलंका के मुख्य कोच सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ जीत का मौका गंवाने पर निराशा जताई। यह मैच एशिया कप के सुपर फोर चरण में दुबई में शुक्रवार को खेला गया। पल्लेकेले में पिछले साल जैसी ही गलती इस बार भी देखने को मिली, जिसमें शतकवीर पाथुम निसांका के शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका सुपर ओवर में हार गया। निसांका की शानदार शतकीय पारी के बावजूद श्रीलंका सुपर ओवर में हार गया। जयसूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वे मैच को सामान्य समय में खत्म करना चाहते थे, सुपर ओवर तक ले जाना किसी कप्तान या कोच की पहली पसंद नहीं होती। आखिरी रन पूरा न कर पाने की वजह से मैच बराबरी पर छूटा और सुपर ओवर खेलना पड़ा। भारत के खिलाफ कोई मानसिक बाधा नहीं है। हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत है, और हमने खुद में आत्मविश्वास भरा है। 200 (203) जैसे लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं होता, पर हम लगभग सफल हो ही गए, जो हमारी क्षमता को दर्शाता है।"
- 27 Sept 2025 11:02 AM IST
'पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत,' पेटल गहलोत ने शरीफ के 'जीत' के दावों का उड़ाया मजाक
भारत ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लिए तबाह हुए एयरफोर्स बेस जीत का प्रतीक हो सकते हैं और वे इस पर 'आनंदित' हो सकते हैं। भारत ने उनके खिलाफ युद्ध जीतने के दावों का मजाक उड़ाते हुए चेतावनी दी कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और आतंकवादियों एवं उनके प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने संयुक्त राष्ट्र में शहबाज शरीफ के 'हमने युद्ध जीत लिया' वाले दावे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर तबाह रनवे और जले हुए हैंगर को प्रधानमंत्री शरीफ की तरह जीत माना जाए तो पाकिस्तान को इसे मनाने का पूरा हक है।”
- 27 Sept 2025 10:50 AM IST
हार्दिक पांड्या-अभिषेक शर्मा की चोट पर गेंदबाजी कोच ने दिया अपडेट
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने एशिया कप 2025 के खिताबी मैच से पहले हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मोर्कल दोनों खिलाड़ियों की चोट से ज्यादा चिंतित नजर नहीं आए हैं। हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ही ओवर फेंक सके थे। उन्होंने पारी की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस (0) को अपना शिकार बनाया, जिसके बाद बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्केल ने स्पष्ट किया, "हार्दिक को क्रैंप्स था, उनकी जांच की जाएगी, उसके बाद हम अगले मुकाबले को लेकर फैसला लेंगे।"
- 27 Sept 2025 10:41 AM IST
2047 तक 'विकसित भारत' की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत फाइनेंशियल सिस्टम की जरूरत एसबीआई चेयरमैन
एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए देश को एक मजबूत फाइनेंशियल सिस्टम की जरूरत होगी। कैपिटल मार्केट लीडर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक मजबूत फाइनेंशियल सिस्टम के लिए कैपिटल मार्केट को मजबूत करना, इनोवेशन को बढ़ावा देना और फाइनेंशियल टैलेंट को विकसित करना जरूरी है। शेट्टी ने कहा, "एसबीआई में हम इस यात्रा में भागीदार बनने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम न केवल बैंकिंग समाधान प्रदान करते हैं बल्कि आपके साथ मिलकर भारत के कैपिटल मार्केट के भविष्य को बनाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।"
- 27 Sept 2025 10:30 AM IST
दशहरा पर सीएम योगी का कड़ा संदेश, उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई
यूपी में दशहरे के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अराजकता और आतंक फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई के दहन का प्रतीक है और अब समय आ गया है कि उपद्रवियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि भविष्य में कोई अराजकता फैलाने की हिम्मत न कर सके।
- 27 Sept 2025 10:20 AM IST
कांग्रेस के साथ राजद का ठीकठाक नहीं चल रहा: रंजन
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, परिवार तो इनसे संभल नहीं रहा है। राजद के लोग लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के साथ राजद का ठीकठाक नहीं चल रहा है। जिस तरह से महागठबंधन के अंदर बिखराव की स्थितियां हैं उसके बाद ये कुछ नहीं है ये राजनीतिक बयानबाजी है। लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है। बिहार के मुख्यमंत्री एक व्यक्ति नहीं है बल्कि एक विचारधारा हैं और उनके साथ जुड़े लोग ये मानते हैं कि बिहार का अभूतपूर्व कायाकल्प हुआ है।
Created On :   27 Sept 2025 8:00 AM IST