Breaking News: आज की बड़ी खबरें 06 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 6 Sept 2025 1:20 PM IST
बिहार जदयू ने 'तेजस्वी' को किया 'डीकोड', बताया 'अयोग्य' और 'अहंकारी'
बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर अभी रणभेरी नहीं बजी है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शुरू बयानबाजियों से प्रदेश का सियासी पारा गर्म है। कोई भी पक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। इस बीच, जदयू ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अंग्रेजी नाम को डिकोड कर जोरदार निशाना साधा है। दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार, कमजोर और असक्षम बताते रहे हैं। इसके जवाब में जदयू के मुखर प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को एक वीडियो बयान जारी कर जोरदार पलटवार किया है।
- 6 Sept 2025 1:10 PM IST
महिला अधिकारी को डांटने वाला वीडियो वायरल होने पर केसी वेणुगोपाल ने अजित पवार की आलोचना की
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर तीखा हमला बोला और उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक वायरल वीडियो में अजित पवार को एक महिला अधिकारी के साथ कथित तौर पर डांटते हुए सुना गया। केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अवैध रेत खनन पर नकेल कसने की अपनी जिम्मेदारी निभा रही आईपीएस अंजना कृष्णा से जिस अहंकारी लहजे में बात की, उससे पता चलता है कि सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्य अपनी ताकत के नशे में कितने चूर हैं।"
- 6 Sept 2025 1:01 PM IST
'बंगाल फाइल्स' पश्चिम बंगाल में रिलीज न होने देना सीएम ममता बनर्जी की कायरता दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने ‘बंगाल फाइल्स’ पश्चिम बंगाल में नहीं दिखाए जाने को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी एक कायर मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें इस बात का डर है कि कोई भी उनके काले कारनामों के बारे में नहीं जान ले, इसलिए तो उन्होंने पश्चिम बंगाल में ‘बंगाल फाइल्स’ को रिलीज नहीं होने दी। हालांकि, इससे कुछ भी होने वाला नहीं है। पश्चिम बंगाल की जनता किसी न किसी तरह फिल्म को देख ही लेगी। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में सभी सिनेमा हॉल के संचालकों को धमकाया गया है। उनसे कहा गया है कि वे किसी भी कीमत पर 'बंगाल फाइल्स' को नहीं दिखाए। इससे सिनेमा हॉल के संचालकों में डर का माहौल है। यही वजह है कि वे इसे दिखाने से डर रहे हैं। ऐसा करने से ममता बनर्जी को कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि उन्हें बंगाल की जनता पसंद नहीं करती है।
- 6 Sept 2025 12:50 PM IST
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारिश के चलते नुकसानों को लेकर दी प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन शुक्र है कि प्रशासन ने विधायकों के साथ मिलकर समय पर कदम उठाए और लोगों को निचले इलाकों से निकालकर राहत शिविरों में रखा। केंद्र से एक टीम भेजी जा रही है। यह यहां हुए नुकसान का आकलन करेगी। पूरे नुकसान का आकलन करने के बाद, हम जितना हो सकेगा, उतना मुआवजा देंगे। हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि वह हमें यथासंभव राहत प्रदान करें ताकि इसका समुचित उपयोग हो सके।"
- 6 Sept 2025 12:46 PM IST
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार को लेकर दी प्रतिक्रिया
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "जब (बिहार)सरकार को बिहार की भलाई के लिए कवायद करनी थी तब तो उन्होंने किया नहीं लेकिन अब जब उनकी सरकार की विदाई तय है तो ये सब कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने हर दिन सरकार से सवाल पूछे लेकिन उसका जवाब वे लोग नहीं दे रहे हैं। बताइए कि आखिर बिहार बेरोजगारी, गरीबी में टॉप पर क्यों है? बिहार में पलायन क्यों है, उद्योग क्यों नहीं लगे, अपराध क्यों है, भ्रष्टाचार चरम पर क्यों है? अपराधी तांडव कर रहे हैं लेकिन इसका जवाब सरकार नहीं दे रही है। (बिहार)सरकार ने तो तेजस्वी यादव के विजन और उनकी सोच को ही चुरा लिया। अब इस सरकार से कुछ नहीं होगा। उन्हें बिहार को जितना बर्बाद करना था उन्होंने कर दिया। अब बिहार की जनता तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार सौंपेगी"
- 6 Sept 2025 12:38 PM IST
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने दी जानकारी
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "भारत सरकार की टीम 7 तारीख तक यहां पहुंच जाएगी, और 8 तारीख की सुबह से काम शुरू कर देगी। पहले चरण में, हम राज्य का अवलोकन प्रस्तुत करेंगे, आपदा से हुए नुकसान का सारांश प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद, वे प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे, जमीनी स्तर पर आकलन करेंगे और पीड़ितों व स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। प्रत्येक ज़िला अधिकारी उन्हें एक विस्तृत रिपोर्ट देंगे। टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल का दौरा करेगी।"
- 6 Sept 2025 12:15 PM IST
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने GST में हुए सुधारों पर दिया बयान
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने GST में हुए सुधारों पर कहा, "राहुल गांधी ने बहुत पहले कह दिया था कि GST को लेकर सभी वर्गों के लोग बहुत परेशान हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी थी। कोरोना काल से लेकर नोटबंदी से लेकर, लगभग उनकी(राहुल गांधी) हर भविष्यवाणी सच सिद्ध हुई है। मौका था उनके(सरकार) सामने, यदि वे GST को सही समय जांच लेते तो इतनी परेशानी नहीं होती। महंगाई के दौर में बहुत तकलीफ देखनी पड़ी... सरकार ने इसमें बहुत देरी कर दी। जब UPA की सरकार थी तब भाजपा सरकार ने GST का विरोध किया था। सरकार बदलने के बाद आनन-फानन में GST लागू की गई।"
- 6 Sept 2025 11:56 AM IST
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 8 लाख रुपये का चालान कटने के मामले पर दी प्रतिक्रिया
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 8 लाख रुपये का चालान कटने के मामले पर कहा, "यह बात मेरी समझ के बाहर है कि 8 लाख का चालान कैसे कट गया। लेकिन क्या कहा जा सकता है भाजपा की सरकार है। सीएम योगी एक संत-महात्मा हैं। उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे सरकारी अधिकारियों का आचरण बदल गया है, नहीं तो यह स्वयं उनके लिए हानिकारक होगा।"
- 6 Sept 2025 11:22 AM IST
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने पंजाब के सीएम भगवंत मान की तबियत को लेकर दी प्रतिक्रिया
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत पिछले 2-3 दिन से खराब चल रही थी। कल शाम अचानक उनकी पल्स रेट काफी नीचे आ जाने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। कल से वे डॉक्टरों की देख-रेख में हैं। अभी वे ठीक हैं। आगामी 2 से 3 दिन तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ेगा, ऐसा डॉक्टर्स की राय है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में रहते हुए वे अधिकारियों से बातचीत करेंगे।"
- 6 Sept 2025 11:00 AM IST
राजा रघुवंशी हत्याकांड अपडेट
गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ 790 पृष्ठों का आरोपपत्र, पर्याप्त भौतिक साक्ष्य और संलग्नक के साथ, मेघालय के शिलांग में सोहरा उप-मंडल न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किया गया।
Created On :   6 Sept 2025 8:00 AM IST