Breaking News: आज की बड़ी खबरें 06 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 06 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
06 सितंबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 6 Sept 2025 2:43 PM IST

    एआईएडीएमके में तनाव पूर्व मंत्री केए सेंगोट्टैयन सभी पदों से हटाए गए

    एआईएडीएमके पार्टी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केए सेंगोट्टैयन को उनके सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। सेंगोट्टैयन अब न तो संगठन सचिव रहेंगे और न ही ईरोड वेस्ट जिला सचिव का पद संभालेंगे। यह फैसला शनिवार सुबह डिंडीगुल के एक होटल में एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी और सात वरिष्ठ पार्टी नेताओं और पूर्व मंत्रियों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद लिया गया। पूर्व मंत्रियों में डिंडीगुल श्रीनिवासन, नाथम विश्वनाथन, के.पी. मुनुसामी, एस.पी. वेलुमणि, कामराज, ओ.एस. मनिअन और विजयभास्कर शामिल थे।

  • 6 Sept 2025 2:35 PM IST

    'धमाल-4' की शूटिंग पूरी, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज

    बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धमाल-4' साल 2026 की ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। मेकर्स ने फैंस को खास अंदाज में ये जानकारी दी। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट के जरिए शूटिंग पूरी होने की घोषणा दी, जिसमें अखबार नुमा चित्र है और उस पर 'धमाल टाइम्स' और 'ब्रेकिंग न्यूज' लिखा हुआ है। अभिनेता ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "आज की ताजा खबर आपके लिए लेकर आ रहे हैं, वो गैंग जो अब जल्द ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग। 'धमाल-4' ईद 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

  • 6 Sept 2025 2:27 PM IST

    केरल एक पिता का आरोप, 'पुलिस ने मेरे बेटे को लाठियों से बुरी तरह पीटा, महीनों बाद भी सुनवाई नहीं'

    केरल में पुलिस की बर्बरता का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके 24 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटा और उत्पीड़न किया। पिता का दावा है कि एट्टूमनूर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की उच्च अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद, युवक को फर्जी मामलों में फंसा कर रखा गया। पीड़ित पक्ष का ये भी कहना है कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत तमाम उच्चाधिकारियों और संस्थानों को सूचित किया लेकिन महीनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत के अनुसार, घटना 20 मार्च, 2025 को शुरू हुई, जब अभय एस. राजीव एट्टूमनूर शहर से अपने घर बाइक से जा रहे थे। कथित तौर पर एक अनधिकृत मार्ग पर तेज गति से आ रही एक निजी बस ने उन्हें लगभग टक्कर मार दी।

  • 6 Sept 2025 2:10 PM IST

    हमारी पार्टी विचारों का सम्मान करती है भाजपा नेता अजीत गोपछड़े

    भाजपा नेता अजीत गोपछड़े ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदर्शों वाली पार्टी है। हम मतों का आदर करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि पार्टी में शामिल सभी नेता आदर्शों का पालन करें, उससे परे जाने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं करें। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का सिद्धांत ही सेवा है। हम लोग एक-दूसरे की सेवा करने और उन्हें ऊंचा उठाने की कोशिश में विश्वास करते हैं। हम हमारी पार्टी में जल्द ही सेवा पखवाड़ा भी शुरू करने जा रहे हैं। इससे हम अपनी पार्टी में शामिल अन्य नेताओं की उन्नति के बारे में विचार करेंगे। जल्द ही हम लोग यहां पर 'क्रीडा उत्सव' भी शुरू करेंगे। ऐसा करके हम लोग देश में एक स्वस्थ राजनीतिक माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगे। हम लोग आगामी दिनों में देशभर में एक सेवा पखवाड़े की शुरुआत करेंगे।

  • 6 Sept 2025 2:00 PM IST

    बिहार के लोगों को गाली देने वालों को मिलेगा माकूल जवाब सुरेंद्र राजपूत

    कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने शनिवार को भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय पर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाजपा ने जिस तरह से बिहार के लोगों को गाली दी है, उसका जवाब इन्हें आगामी चुनाव में मिलेगा। ये लोग सिर्फ भावनाओं को ठेस पहुंचाना जानते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार की ओर से भारत रत्न देकर सम्मानित किया, उसी कर्पूरी ठाकुर के लिए भाजपा के लोगों ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया। इस संबंध में जब इनसे सवाल करें, तो ये लोग चुप्पी साध लेते हैं।


  • 6 Sept 2025 1:50 PM IST

    इस्लाम में तस्वीर और मूर्ति के सामने नमाज जायज नहीं मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

    जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित ऐतिहासिक मस्जिद और दरगाह हजरत बल में हाल ही में नए निर्माण के दौरान अशोक पटीका लगाए जाने का मामला विवाद का कारण बन गया है। मस्जिद के भीतर तस्वीर लगाए जाने के बाद जब कुछ नमाजी वहां पहुंचे तो उन्होंने इसे तोड़ दिया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई, जिससे यह मामला तूल पकड़ गया। इस विवाद पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मस्जिद और दरगाह जैसे पवित्र स्थलों पर किसी भी प्रकार की तस्वीर या मूर्ति लगाना इस्लाम की शिक्षाओं और परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में सदियों से यह परंपरा रही है कि मस्जिद और दरगाह चाहे अंदर हों या बाहर, कहीं भी मुजस्समा या तस्वीर नहीं लगाई जाती।

  • 6 Sept 2025 1:42 PM IST

    तरनतारन हत्याकांड में दूसरी गिरफ्तारी, एजीटीएफ और तरनतारन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

    तरनतारन हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तरनतारन जिले के बठ गांव का रहने वाला है।

  • 6 Sept 2025 1:20 PM IST

    बिहार जदयू ने 'तेजस्वी' को किया 'डीकोड', बताया 'अयोग्य' और 'अहंकारी'

    बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर अभी रणभेरी नहीं बजी है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शुरू बयानबाजियों से प्रदेश का सियासी पारा गर्म है। कोई भी पक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। इस बीच, जदयू ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अंग्रेजी नाम को डिकोड कर जोरदार निशाना साधा है। दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार, कमजोर और असक्षम बताते रहे हैं। इसके जवाब में जदयू के मुखर प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को एक वीडियो बयान जारी कर जोरदार पलटवार किया है।

  • 6 Sept 2025 1:10 PM IST

    महिला अधिकारी को डांटने वाला वीडियो वायरल होने पर केसी वेणुगोपाल ने अजित पवार की आलोचना की

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर तीखा हमला बोला और उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक वायरल वीडियो में अजित पवार को एक महिला अधिकारी के साथ कथित तौर पर डांटते हुए सुना गया। केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अवैध रेत खनन पर नकेल कसने की अपनी जिम्मेदारी निभा रही आईपीएस अंजना कृष्णा से जिस अहंकारी लहजे में बात की, उससे पता चलता है कि सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्य अपनी ताकत के नशे में कितने चूर हैं।"

  • 6 Sept 2025 1:01 PM IST

    'बंगाल फाइल्स' पश्चिम बंगाल में रिलीज न होने देना सीएम ममता बनर्जी की कायरता दिलीप घोष

    भाजपा नेता दिलीप घोष ने ‘बंगाल फाइल्स’ पश्चिम बंगाल में नहीं दिखाए जाने को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी एक कायर मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें इस बात का डर है कि कोई भी उनके काले कारनामों के बारे में नहीं जान ले, इसलिए तो उन्होंने पश्चिम बंगाल में ‘बंगाल फाइल्स’ को रिलीज नहीं होने दी। हालांकि, इससे कुछ भी होने वाला नहीं है। पश्चिम बंगाल की जनता किसी न किसी तरह फिल्म को देख ही लेगी। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में सभी सिनेमा हॉल के संचालकों को धमकाया गया है। उनसे कहा गया है कि वे किसी भी कीमत पर 'बंगाल फाइल्स' को नहीं दिखाए। इससे सिनेमा हॉल के संचालकों में डर का माहौल है। यही वजह है कि वे इसे दिखाने से डर रहे हैं। ऐसा करने से ममता बनर्जी को कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि उन्हें बंगाल की जनता पसंद नहीं करती है।

Created On :   6 Sept 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story