समीर वानखेडे के घर से मिले कैश, मोबाइल और लैपटॉप जब्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई । सीबीआई की टीम ने नारकोटिक्स विभाग के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के गोरेगांव स्थित घर से 23 हजार रुपए कैश बरामद करने के साथ-साथ उनके बच्चों के लैपटॉप भी जब्त किए हैं। समीर ने इस बारे में कहा है कि वह इस केस में अग्रिम जमानत लेने की कोशिश नहीं करेंगे। सीबीआई की टीम ने एनसीबी की विजिलेंस रिपोर्ट के आघार पर समीर वानखेडे के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के 14 अघिकारियों की टीम ने समीर वानखेडे के घर के कोने-कोने की तलाशी ली, जिसमें उनके घर से 23 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। टीम ने वानखेडे की पत्नी का मोबाईल फोन और उनके तीनों बच्चों के आईपैड, लैपटॉप जब्त किए हैं। रेड के दौरान वानखेडे चेन्नई में अपनी डयूटी पर थे। सीबीआई की टीम ने इस मामले में उनकी पत्नी का बयान भी दर्ज किया है। बयान में पत्नी ने बताया कि घर से बरामद 23 हजार रुपए रोजमर्रा के जरूरी खर्च के लिए रखे गए थे।
टीम ने चेन्नई में भी ली तलाशी
सीबीआई की जांच के मुताबिक, वानखेडे की बेहिसाब की जानकारी मिली है, जो उन्होंने गलत तरीके से कमाई है। साथ ही सीबीआई टीम ने वानखेडे की पत्नी कीर्ति रेडकर के पिता और मां के घर से भी कई अहम साक्ष्य इकट्ठा करने का दावा किया है। सीबीआई की टीम ने चेन्नई में समीर वानखेडे के दफ्तर के साथ-साथ उनके किराए के मकान की भी तलाशी ली है। टीम ने फ्लैट की मकान मालकिन से भी उनके रेंट एग्रीमेंट, फैमिली फोटो फ्रेम समेत कई चीजें बरामद की हैं।
जांच पर कुछ नहीं बोले समीर
सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में वानखेडे ने कहा कि वह सीबीआई की जांच को लेकर कुछ बात नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामलो में अग्रिम जमानत नहीं लेंगे और अपनी इमानदारी पर कायम रहेंगे।
वानखेडे का विभाग को दिया गया प्रॉपर्टी डिक्लरेशन
समीर का डिक्लरेशन
1. अंधेरी लोखंडवाला के कामधेनु अपार्टमेंट में समीर वानखेडे की मां के नाम दो फ्लैटस हैं, जो उनकी स्वर्गीय मां के नाम पर साल 2004 में खरीदे गए थे। यह प्रॉपर्टी उनके आईआरएस बनने से पहले ली गई है।
2. समीर का ओशिवरा में एक और फ्लैट रॉयल क्लासिक टावर में है, जिसमें उनकी पहली पत्नी डॉक्टर शबाना और उनके बेटे के नाम जॉइंट एग्रीमेंट में है।
3. नवी मुंबई में उनकी मां के नाम पर ही होटल सदगुरु था, जिसके अब समीर उनके पिता जॉइंट ओनर हैं। इसे 1995 में खरीदा गया था। होटल का बार लाईसेंस रद्द कर दिया गया है।
4. समीर वानखेडे, उनके पिता और बहन की जॉइंट ओनर के तौर पर चार एकड़ की जमीन वाशिम जिले में है, जिसकी कीमत 40 लाख है।
5. समीर वानखेडे ने केवल एक प्रॉपर्टी अपने सर्विस के दौरान गोरेगांव की इंपीरियल हाईटस बिल्डिंग में 2.20 करोड़ रुपए की खरीदी, जिसमें समीर वानखेडे उनकी पत्नी कीर्ति रेडकर और पिता ज्ञानेश्वर वानखेडे जॉइंट ओनर हैं।
सीबीआई के छापों का समीर को पहले से था शक
समीर वानखेडे को अपने और रिश्तेदारों के घर पर सीबीआई के छापे पड़ने का शक पहले से था। जनवरी 2021 में विजिलेंस टीम ने जांच के बाद सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद समीर वानखेडे ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने विचार करने इनकार कर दिया था। याचिका में समीर ने आय से ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों पर तलाशी, जब्ती या गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी।
Created On :   13 May 2023 8:12 PM IST