राहुल गांधी ने लालू यादव से सीखी सीक्रेट रेसिपी, मिलकर बनाया मटन, 'राजनीति मसाले' पर भी हुई चर्चा

राहुल गांधी ने लालू यादव से सीखी सीक्रेट रेसिपी, मिलकर बनाया मटन, राजनीति मसाले पर भी हुई चर्चा
  • लालू यादव ने राहुल गांधी को बताई कई बातें
  • दोनों नेता ने मिलकर बनाया मटन
  • मुलाकात का वीडियो 2 सितंबर को किया गया यूट्यूब पर अपलोड

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लालू यादव मटन बनाने की विधि राहुल गांधी को बता रहे हैं। दोनों ही नेता ने मिलकर मटन बनाने के बाद उसे खाया भी उनके साथ वीडियो में तेजस्वी यादव भी दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए भी लालू यादव के हाथों का बना मटन लेकर गए।

राहुल गांधी और लालू यादव की इस मुलाकात का वीडियो 2 सितंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया। यह मुलाकात राज्यसभा सदस्य और लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी।

'राजनीति मसाले' पर भी हुई चर्चा

दोनों ही नेताओं के बीच राजनीतिक मसाले पर भी चर्चा हुई। वीडियो में लालू यादव से राहुल गांधी ने पूछा 'राजनीति मसाला' क्या होता है। इस प्रश्न के जवाब में लालू यादव ने कहा ‘‘राजनीतिक मसाला होता है कि संघर्ष करिए। कहीं अन्याय देख रहे हैं तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़िए. ’’

खाना बनाना कब सीखा?

लालू यादव से राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस सवाल पर लालू यादव ने कहा ‘‘छह-साल की उम्र से खाना बनाना सीखा। मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने खाना बनाना सीखा।’’ लालू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बिहार के पकवानों के अलावा थाई भोजन भी पसंद है। जिसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि वह लालू यादव के राजनीतिक ज्ञान का बहुत सम्मान करते हैं।

बीजेपी पर बोले दोनों नेता

दोनों ही नेताओं की इस मुलाकात में बीजेपी को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें लालू यादव ने कहा की बीजेपी की राजनीतिक भूख नहीं मिटती है, इसलिए बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं। लालू यादव से राहुल गांधी ने पूछा की उनके और नई युवा पीढी के लिए क्या सुझाव हैं? इसके जवाब में लालू यादव ने कहा ‘‘ मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है। ’’

Created On :   2 Sept 2023 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story