दिल्ली की केजरीवाल सरकार में बड़ा फेरबदल, आतिशी को मिला वित्त विभाग

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में बड़ा फेरबदल,  आतिशी को मिला वित्त विभाग
  • दिल्ली की आप सरकार में बड़ा फेरबदल
  • आतिशी को मिला वित्त मंत्रालय
  • दिल्ली एलजी से मिली अनुमति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। दिल्ली एलजी की ओर से केजरीवाल सरकार में होने जा रहे बदलाव को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने आतिशी को वित्त मंत्रालय जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इसी साल मार्च में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था। उस समय आतिशी को छह विभाग शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं सौरभ के पास 7 विभाग रहेंगे। उन्हें हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विसे और इंडस्ट्री विभाग दिए गए थे।

आपको बता दें थोड़ी देर पहले दिल्ली उपराज्यपाल की ओर से अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रीमंडल में फेरबदल को मंजूरी मिली है। उपराज्यपाल ने दिल्ली सीएम केजरीवाल की तरफ से भेजी गई फेरबदल की प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी मिल गई है।

सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष का बजट भी पेश किया था। लेकिन अब दोनों विभाग आतिशी को दे दिए गए हैं।

Created On :   29 Jun 2023 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story