गोल रोटी बनाने में आपको भी पछाड़ देगी 2 साल की ये बच्ची, देखें Video
By - Bhaskar Hindi |25 Aug 2017 5:33 AM IST
गोल रोटी बनाने में आपको भी पछाड़ देगी 2 साल की ये बच्ची, देखें Video
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हमारे देश में औरतों के लिए गोल रोटी बनाना बहुत जरूरी है और इसी से उनकी खाना बनाने की क्षमता को भी परखा जाता है। कहा जाता है आपकी रोटी जितनी गोल होगी उतना ही आपका खाना बेहतर होगा । गोल रोटी बनाना सीखनें में हमें बहुत मेहनत लगती है और हमें इसको बनाने में महीनों लग जाते हैं। ये भी कहना मुनासिब होगा कि गोल रोटी बनाने में अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। लेकिन अब पसीने की वजह गोल रोटी नही,बल्कि उसको बनाने वाली 2 साल की बच्ची है। मजह 2 साल की उमर में ये रोटी बनाने में इतनी माहिर है कि मिनटों या कहें कुछ सेकेंड में रोटी बनाकर तैयार कर देती है। यकीन नहीं होता तो आप खुद ही देख लीजिए ये वीडियो।
Created On :   25 Aug 2017 10:52 AM IST
Next Story