कमोड में छिपा बैठा था 'अजगर', टॉयलेट करने गए बच्चे के उड़े होश
डिजिटल डेस्क, लंदन। बाथरूम, दुनिया की सबसे महफूज जगह। जहां आपको किसी बात का न डर रहता है और न ही चिंता। ज्यादातर लोगों का भी यही मानना है कि बाथरूम ही एक ऐसी जगह है, जहां आप शांति से बैठकर अपनी दुनिया में जी सकते हैं। ज्यादातर ख्याल लोगों को बाथरूम में ही आते हैं, और तो और कई लोग अपने बिजनेस आइडिया को भी बाथरूम में ही सोचते हैं। लेकिन कैसा हो, जब यही बाथरूम आपके लिए सबसे बड़ा डर बन जाए। आप सुबह-सुबह उठें और बाथरूम की तरफ जाएं और वहां आपके साथ कुछ ऐसा हो जाए, जिसके बाद आपका टॉयलेट जाने तक का मन न करे। कुछ ऐसा ही एक 5 साल के बच्चे के साथ हुआ।
इंग्लैंड के साउथेंड में रहने वाला 5 साल का बच्चा टॉयलेट करने के लिए बाथरूम गया, तो उसने वहां जाकर जैसे ही कमोड खोला तो उसके होश उड़ गए और वो बहुत तेजी से कांपने लगा। कारण था कि उस कमोड में एक 3 फीट लंबा अजगर छिपा बैठा हुआ था। इस घटना के बाद वो 5 साल का मासूम सदमे में आ गया। आखिरकार सांप पकड़ने वाले को बुलाकर उस अजगर को वहां से निकाला गया।
बताया जा रहा है कि ये घटना पिछले बुधवार यानी 30 अगस्त की है। इस बच्चे की मां लॉरा कोवेल ने लोकल मीडिया से बात करते हुए बताया कि, "पिछले हफ्ते उनका बेटा टॉयलेट करने जैसे ही बाथरूम गया तो उसे वहां पर अजगर दिख गया। जिसके बाद वो काफी घबरा गया और चिल्लाते हुए बाहर निकला। मेरा बेटा काफी डरा हुआ था और मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि टॉयलेट में अजगर छिपा हुआ है। इसके बाद मैंने झाडू की मदद से कमोड के ढक्कन को उठाया तो उस सांप का सिर देखा।"
लॉरा ने आगे बताया कि उनका टॉयलेट कई दिनों से जाम था, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इसमें सांप छिपा होगा। इसके बाद उन्होंने सांप पकड़ने वाले को बुलाया और फिर सांप को कमोड से निकाला गया। उन्होंने आगे कहा कि वो इस घटना के बाद इतनी डर गई थी कि उन्होंने कई दिनों तक कमोड के ढक्कन को भारी चीज से दबाकर रखा।
किसी पड़ोसी का पालतू हो सकता है ये अजगर
सांप पकड़ने वालों का कहना है कि ये सांप घर के पड़ोस में रहने वाले किसी पड़ोसी का पालतू भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि पालतू सांप घर से बाहर निकलने की कोशिश करते रहते हैं और जैसे ही उन्हें बाहर जाने के लिए कोई भी रास्ता दिखता है तो वो तुरंत उस पर चल देते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही हम लोग सांप पकड़ने के लिए गए तो वो हमें कमोड के अंदर रेंगता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद हमने उसे जैसे ही बाहर निकाला तो वो काफी बदबू मार रहा था।
Created On :   6 Sept 2017 9:32 AM IST