VIDEO : प्रेंग्नेंसी से बचने किया Try , गर्भनिरोध हाथ में लेकर पैदा हुआ बच्चा
डिजिटल डेस्क, टेक्सास। बच्चे पैदा करने और ना करने के लिए लोग तरह-तरह की तकनीकी अपनाते हैं, लेकिन कई बार जब ना चाहो तब भी प्रेग्नेंसी हो जाती है। वह भी सारे precautions लेने के बाद। अमेरिका के टेक्सास में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। इस लेडी ने प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक लेना शुरू किया, लेकिन उसका कोई असर नही हुआ। जब बच्चा पैदा हुआ तो उसने अपने हाथ में गर्भनिरोध पकड़ रखी थी। क्यूट से बच्चे की ये फ़ोटो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल, Lucy Hellein बच्चे नहीं चाहती थी, इस लिए उसने टेक्नोलॉजी का सहारा लेना सही समझा और Contraceptive Device का उपयोग किया। पर किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। Contraceptive Device का इस्तेमाल करने के ठीक 4 महीने बाद वो प्रेग्नेंट हो गई और पिछले सप्ताह उसने Dexter नाम के ख़ूबसूरत से बच्चे को जन्म दिया।
इस Newly Born बच्चे ने Contraceptive Device को अपने हाथों में पकड़ रखा है। Lucy ने फ़ोटो भी शेयर की है, जिसका कैप्शन है “Mirena Fail!”। डॉक्
Created On :   27 July 2017 11:40 AM IST