मालिक के साथ आराम के मूड में डाॅग, आपको हंसा देगा ये VIDEO
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डाॅग वफादार होते हैं और अपने मालिक के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। खासकर तब जबकि वह उनका विशेष ध्यान रखते हैं और डाॅग के फेवरेट बन जाते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने आपको मिलेगा। इसे देखकर एक पल के लिए आपको हंसी भी आ सकती है...
मालिक के साथ आराम
इस वीडियो में एक डाॅग अपने टीनएज मालिक के साथ आराम फरमा रहा है। उसका मालिक बेड पर लेटा हुआ है और वह अपने मालिक के ऊपर। एक महिला उसे उठाने की कोशिश कर रही है वह बार-बार कहती है उठो...वक्त हो गया, लेकिन डाॅग बार-बार रजाई खींच कर अपने मालिक को ओढ़ा देता है। डाॅग की इस एक्टिविटी से महिला और उसका टीनएज मालिक दोनों खिलखिलाकर हंसते हैं। वीडियो में स्पष्ट देखने मिल रहा है कि टीनएज मालिक डाॅग का कितना फेवरेट है।
बन जाते हैं फेवरेट
आमतौर पर देखने में आता है कि पेट्स अपने मालिक की फिक्र करते हैं, लेकिन जो उनकी ज्यादा देखरेख करता है वह उनका फेवरेट बन जाता है। वे हर वक्त उसी के आगे-पीछे घूमते हैं और उसकी हर जरूरत का ख्याल भी रखते हैं। ऐसे में कोई उनके मालिक को नुकसान पहुंचाने की सोच भी नहीं सकता। वीडियाे साेशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Created On :   15 Sept 2017 9:50 AM IST