बाहर निकली तो नहीं थी पूंछ, कान में घुसी जिंदा छिपकली
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। आपको सुनकर आश्चर्य होगा, लेकिन ये सच है। चीन के ग्वांझू में एक शख्स के कान में छिपकली घुस गई। वह भी जिंदा, जिसे बाद में डाॅक्टर्स ने इंजेक्शन देकर निकाला। हालांकि उस शख्स की पहचान उजागर नहीं हो पाई है।
दर्द से परेशान पहुंचा
दरअसल, यह घटना चीन के ग्वांझू में घटी। दर्द से परेशान एक शख्स डाॅक्टर्स के पास पहुंचा। जांच के बाद डाॅक्टर्स ने बताया कि उसके कान में छिपकली घुस गई है। डॉक्टरों ने फौरन इंजेक्शन देकर उस छिपकली को बेहोश कर दिया ताकि वह उस आदमी के दिमाग तक न पहुंच पाए।
जब छिपकली कान से बाहर निकली
इसके फौरन बाद डॉक्टरों ने छिपकली को उस शख्स के कान से बाहर निकाला। जब छिपकली कान से बाहर निकाली गई। उसकी पूंछ नहीं थी। डाॅक्टर्स के अनुसार संभवतः वह पहले ही अपनी पूंछ गंवा चुकी थी। बाद में डाॅक्टर्स ने उस व्यक्ति को आराम की सलाह दी।
Created On :   22 Aug 2017 9:16 AM IST