कीचड़ में धंसे पैर, ड्राइवर ने तरकीब लगाकर ऐसे बचाई जान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक व्यक्ति बुरी तरह कीचड़ में फंस गया। उसे निकालने के लिए अनेक तरीके अपनाए गए, लेकिन सभी फेल हो गए। आखिर में उसे निकालने के लिए एक जेसीबी वाहन को बुलाया गया। जिस तरह ड्राइवर ने तरकीब लगाकर उस व्यक्ति को बचाया, आप वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे...
बुरी तरह फंसा
दरअसल, इस वीडियो में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है जो कि समंदर में आए उफान के बाद मिट्टी से बने कीचड़ में फंस जाता है। उसके पैर बुरी तरह उस कीचड़ में धंस जाते हैं। वह मदद के लिए आवाज लगाता है, लेकिन कोई भी वहां तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। लगातार घंटों से पैरे धंसे होने की वजह से लगभग उसकी जान पर आ बनती है।
ड्राइवर ने लगाई तरकीब
बाद में एक जेसीब बुलाई जाती है, जिसे पकड़कर भी वह व्यक्ति बाहर नहीं आ पाता। इसके बाद जेसीबी ड्राइवर तरकीब लगाते हुए पहले उसके आसपास का सारा कीचड़ हटाता है उसके बाद उसे बाहर निकालता है। ये नजारा देखने वाले ड्राइवर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते। वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।
Created On :   24 Aug 2017 12:18 PM IST