ट्रैफिक से परेशान, हर रोज तैरकर आॅफिस पहुंचता है ये शख्स

A man goes to office by swimming at Munich
ट्रैफिक से परेशान, हर रोज तैरकर आॅफिस पहुंचता है ये शख्स
ट्रैफिक से परेशान, हर रोज तैरकर आॅफिस पहुंचता है ये शख्स

डिजिटल डेस्क,म्यूनिख। सड़क पर लगने वाले जाम से ये शख्स इतना परेशान हो गया कि उसे नदी के रास्ते को ही अपना लिया, लेकिन किसी नांव या बोट के सहारे नहीं, बल्कि तैरकर। जी हां, सुनकर आप आश्चर्य में पड़ गए होंगे, लेकिन ये सच है। म्यूनिख शहर के रहने वाले बेंजामिन डेविड रोज नदी में तैरकर ही आॅफिस पहुंचते हैं। 

दअरसल, डेविड के घर से ऑफ‍िस के बीच इसार नदी के पुल पर लंबा जाम लगता हैए घंटों लगा रहता है। इस वजह से वह आॅफिस के लिए लेट भी हो जाया करते थे। इस मुश्किल से निकलने की उन्होंने एक तरकीब निकाली और छोटा रास्ता अख्तियार कर लिया। 

एक मील तैरते हैं रोज
डेविड आॅफिस पहुंचने के दौरान वह एक मील तक तैरते हुए जाते हैं। हालांक‍ि इस दौरान वह खुद की सुरक्षा और सामान की सुरक्षा का खास ख्‍याल रखते हैं। हर द‍िन घर से न‍िकलने से पहले वह नदी का वॉटर लेवल चेक करते हैं।

पीठ पर टांगते हैं लैपटाॅप, मोबाइल
इसके बाद वह स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहनते हैं और पैरों में रबर के सैंडल पहनते हैं। ज‍िससे क‍ि कोई कंकड़ या कांच उनके पैर में न लगने पाए। सबसे खास बात तो यह है क‍ि इस दौरान वह अपने लैपटॉपए मोबाइल, वॉच, सूट और जूतों आद‍ि को एक वाटरप्रूफ बैग में पैक कर पीठ पर बांध लेते हैं। 

अब तो सब नाॅर्मल
इसके बाद आराम से तैरते हुए ऑफ‍ि‍स जाते हैं। जिससे उनकी अच्छी खासी एक्सरसाइज भी हो जाती है। शुरूआत में इस तरकीब पर लोगों ने डेविड का मजाक भी उड़ाया, लेकिन अब उनके लिए ये सब नाॅर्मल है।

Created On :   15 Aug 2017 11:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story