कर रहा था युवती को छेड़ने की कोशिश, पड़ गए लेने के देने

A Man Was trying to tease a girl,  video goes viral on social media
कर रहा था युवती को छेड़ने की कोशिश, पड़ गए लेने के देने
कर रहा था युवती को छेड़ने की कोशिश, पड़ गए लेने के देने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लड़की को छेड़ना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। उसे ऐसा सबक मिला कि शायद वह अब कभी किसी दूसरी लड़की के साथ ऐसा करने के बारे में सोचेगा भी नहीं। लड़की की इस तरकीब भी एक ओर जहां जमकर तारीफ हो रही है वहीं उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बस में सफल कर रहा है। उसी बस में एक युवती भी सफर कर रही है, जो एकदम उसके पीछे खड़ी है। युवती बेहद आराम से खड़ी है। 

टच करने की काेशिश

इसी बीच उस व्यक्ति की नीयत युवती पर डोल जाती है। वह डसे छेड़ने का प्रयास करता है और धीरे-धीरे बैकसाइड पर टच करने के लिए उसकी ओर पीछे आता जाता है, लेकिन जैसे ही उसका स्पर्श युवती से होता है, बजाए युवती के परेशान होने के वो ही उछलकर आगे की ओर आ जाता है। 

अब बार-बार वह उस युवती की ड्रेस को देखता रहता है और अपनी बैकसाइड टच करता है। ये वीडियो देखकर आपको हंसी आ सकती है। 

बेहद कोमल और नाॅर्मल

दरअसल, युवती ने एक ऐसा ड्रेस पहन रखा था जिसमें कांटे नुमा डिजाइन थी। दूर से देखने पर ये बेहद कोमल और नाॅर्मल ही लग रहे थी, लेकिन उसे छूने पर वे किसी को भी चुभ सकते थे। ऐसा ही कुछ इस व्यक्ति के साथ हुआ। 

Created On :   27 Aug 2017 12:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story