सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का विज्ञापन, दूल्हे के लिए रखी अनोखी शर्त, यूजर ने लिखा-गजब बेइज्जती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर की

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का विज्ञापन, दूल्हे के लिए रखी अनोखी शर्त, यूजर ने लिखा-गजब बेइज्जती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर की
अजब-गजब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का विज्ञापन, दूल्हे के लिए रखी अनोखी शर्त, यूजर ने लिखा-गजब बेइज्जती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर की

डिजिटल डेस्क,दिल्ली।  आमतौर पर आपने अखबारों में कई विज्ञापन देखे होंगे। लेकिन कुछ ऐसे विज्ञापन होते है, जो सुर्खियां बटोर ले जाते है। हाल ही में एक ऐसा ही विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वैवाहिक विज्ञापन है। जिसमें लिखी बातें लोगों को हंसने पर मजबूर कर रही हैं, तो वहीं कई लोग विज्ञापन को देखकर हैरान भी हो रहे हैं। बता दें कि इस विज्ञापन में  परिवार को दूल्हे की तलाश है, लेकिन  उन्हें वर के रूप में डॉक्टर, आईएएस,आईपीएस और बिजनेस मैन ही चाहिए। लेकिन विज्ञापन में हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें स्पष्ठ तौर पर लिखा गया है कि अगर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तो कॉल न करें। 


सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे इस विज्ञापन को बिजनेसमैन समीर अरोड़ा ने ट्वीटर पर शेयर किया है। समीर अरोड़ा ने जिस विज्ञापन को शेयर किया है वह एक समाचार पत्र पर वैवाहिक विज्ञापन के कॉलम पर छपा हुआ है। जिसमें लिखा है कि परिवार को अपनी 24 वर्षीय सुंदर लड़की के लिए दूल्हे की तलाश है।जो आईएएस/आईपीएस या डॉक्टर (पीजी) या एक ही जाति का उद्योगपति/व्यवसायी हो। वहीं विज्ञापन के अंत में लिखा है "सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृपया कॉल न करें"।

 


 बिजनेसमैन समीर अरोड़ा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, आईटी का भविष्य इतना अच्छा नहीं लग रहा है। वहीं एक यूजर ने इस वैवाहिक विज्ञापन के बारे में लिखा है-क्या इतने बुरे हैं हम लोग? समीर अरोड़ा के पोस्ट पर एक यजूर ने  इंजीनियरों पर सहानभूति व्यक्त करते हुए लिखा है कि , कोई बात नहीं इंजीनियर कुछ अखबारों के वैवाहिक विज्ञापनों के भरोसे नहीं हैं। वो खुद से लड़की ढूंढने में सक्षम हैं। एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा - गजब बेइज्जती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर की। 

Created On :   20 Sep 2022 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story