देश में पहली बार वाइल्ड डॉग को लगेगी जीपीएस वाली कॉलर आईडी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। देश-विदेश में प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी Tiger Reserve में बाघ, तेंदुए जैसे वन्यजीवों को Caller ID लगाने के बाद, अब जंगली कुत्ता भी Caller ID के साथ देखा जा सकता हैं। यह देश में पहली बार हो रहा है, जब डॉग को जीपीएस चिप लगाई जाएगी। जीपीएस चिप जंगली कुत्तों के एक समूह प्रमुख (अल्फा मेल) कुत्ते को लगी है। यह प्रयोग सफल रहा है।
बाघों का घर कहे जानेवाला ताड़ोबा अंधारी Tiger Reserve का क्षेत्रफल 1727.59 वर्ग किमी. है। इसको दो संरक्षित क्षेत्रों- कोर और बफर जोन में विभाजित किया गया है, जिनका क्षेत्रफल क्रमश: 625.40 वर्ग किमी. और 1102.11 वर्ग किमी. है। विशिष्ट जंगल व बाघों के केंद्र के रूप में लोकप्रिय ताड़ोबा में बाघ, तेंदुआ समेत 21 प्रजाति के वन्य जीव हैं। यहां अब तक बाघों को मॉनिटरिंग के लिए कॉलर आईडी लगाई गई थी। लेकिन अब जंगली कुत्ता की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इसके लिए एक डॉग को जीपीएस चिप वाली कॉलर आईडी लगाई जाएगी। ताड़ोबा देश में 19वें तथा महाराष्ट्र में दूसरे नंबर का Tiger Reserve है। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (देहरादून) की एक टीम ताड़ोबा के वन्यजीवों पर रिसर्च कर रही है।
टीम के दो सदस्य मांसभक्षी और घास खाने वाले वन्यजीवों पर रिसर्च कर रहे हैं। मॉनिटरिंग के लिए जंगली कुत्ते को कॉलर आईडी लगाना रिसर्च का ही एक हिस्सा है। रिसर्च के लिए जंगली कुत्ते की लोकेशन भी मिल रही है। इसके पूर्व साउथ में आने वाले Projects में इस तरह के प्रयोग हो चुके हैं, लेकिन GPS Caller ID वाला, यह देश का पहला जंगली कुत्ता होगा।
Created On :   11 Aug 2017 11:17 PM IST