यहां पुरुषों को काबिल पति बनाने के लिए दी जा रही है झाड़ू-पोछा की ट्रेनिंग

यहां पुरुषों को काबिल पति बनाने के लिए दी जा रही है झाड़ू-पोछा की ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क । एक तरफ जहां भारत के नामचीन विश्व विद्यालय बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी यानी की बीएचयू में एक अच्छी बहू बनने की ट्रेनिंग देने के लि कोर्स जारी किया गया,वहीं दुनिया दूसरे छोर पर एक अच्छा पति बने के गुण सिखाए जा रहे हैं। ये दोनों ही बातें अपने आप में अजीब है। क्योंकि किसी को एक अच्छा इंसान तो बनाया जा सकता है, लेकिन किसी को एक अच्छा किरदार निभाने की ट्रेनिंग दी जाए ये सुनने में बेहद अजीब लगता है। बीएचयू में एक अच्छी बहू बनने की ट्रेनिंग को लोगों बेतुका बताया। सोशल मीडिया पर इसका काफी मजाक बना, लेकिन जनाब जब आप एक अच्छे पति बनने के ट्रनिंग के बारे में सुनेंगे तो शायद चाहेंगे की बीएचयू भी अपने कोर्स में बहू की जगह पतियों को शामिल कर ले। मामला नाइजर के एक गांव का है। जहां करीब 20 पति स्कूल जाते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वो किसी पढ़ाई या व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं तो आप गलत हैं। यहां पर पुरुषों को घरेलू कामकाज की ट्रेनिंग दी जा रही है।


 

 

Created On :   18 Sept 2018 12:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story