Oh no! भारत की इन जगहों पर रहते हैं भूत

Oh no! भारत की इन जगहों पर रहते हैं भूत

डिजिटल डेस्क । भूत-प्रेत एक ऐसा टॉपिक है जो ना चाहते हुए गॉसिप पॉइंट बन जाता है। चाहे किसी को डर लगता हो या ना लगता हो, सभी भूत की कहानियां सुनना पसंद करते हैं। कहानियां सच्ची भी होती हैं और झूठी भी, लेकिन ये कह पाना आज भी मुश्किल होता है कि भूत होते हैं या महज ये कहानियों का ही हिस्सा है। आप इन पर विश्वास करते हों या ना करते हों, लेकिन हम यहां आपको भारत की कई ऐसी जगहों के बारे बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपको भूतों की मौजूदगी का एहसास होगा। कोई नहीं जानता कि ये जगहें सिर्फ रखरखाव के अभाव या वहां के वातावरण के कारण ऐसी हैं या फिर वहां वाकई कोई भूत रहते हैं, लेकिन जो भी इन जगहों पर जाकर हॉरर फीलिंग जरूर आती है। आइए जानते है भारत के इन हॉरर प्लेसेस के बारे में...

 

 

Created On :   21 Aug 2018 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story